Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस लाइन शहडोल में सीसी रोड का शिलयान्यास, पुलिस कर्मचारी समस्या निराकरण एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

 


रिपोर्ट @मोहम्मद शकील 

शहडोल ।  विधायक जयसिंह मरावी की गरिमामयी की उपस्थिति में पुलिस लाइन शहडोल में स्थित आवासीय परिसरों में 62 लाख रुपए लागत की सीसी रोड का शिलयान्यास किया गया ! इस अवसर पर कमिश्नर राजीव शर्मा, कलेक्टर श्रीमती वंदना वैध, पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी, जिला पंचायत सीईओ हिमांशुचंद्र, नगर पालिका सीएमओ अमित तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल प्रताप सिंह, अति० पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य, उप पुलिस अधीक्षक यातायात अखिलेश तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय राघवेंद्र द्विवेदी, एसडीओपी धनपुरी अभिनव मिश्रा, एसडीओपी ब्यौहारी रवि प्रकाश कोल, वार्ड पार्षद अनुराग शुक्ला एवं थाना प्रभारीगण उपस्थित रहे !

इसी कड़ी में पुलिसकर्मियों के लिए पुलिस कर्मचारी समस्या निवारण शिविर का आयोजन पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में किया गया ! जिसमें पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की आवासीय, पारिवारिक एवं स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को सुना गया एवं मौके पर ही समस्याओं का निवारण किया गया ! पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कर्मचारियों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए योग प्राणायाम आदि करने की सलाह दी गई ! कार्यक्रम के दौरान पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ! जिसमें जिला अस्पताल, आदित्य अस्पताल शहडोल एवं श्री राम केयर सेंटर के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ! उक्त परीक्षण में कुल 126 पुलिसकर्मियों ने पंजीयन करवा कर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करवाया एवं दवाइयां प्राप्त की गई !



Post a Comment

0 Comments