Ticker

6/recent/ticker-posts

निर्दलीय प्रत्यासी ने कांग्रेश प्रत्यासी को समर्थन देकर की आपसी भाईचारे की मिशाल पेश की

 


रिपोर्ट @रामप्रकाश जयसवाल 

शहडोल संभाग की सबसे अहम नगरपालिका धनपुरी के वार्ड नं 22 में कांग्रेश पार्षद प्रत्यासी को निर्दलीय प्रत्यासी ने समर्थन देकर पार्षद चुनाव का बलिदान देकर एक मिशाल पेश की है। 


वैसे तो धनपुरी नगरपालिका क्षेत्र के 28 वार्डो में चुनाव की तैयारियां चरम पर है। सभी दल व निर्दलीय प्रत्यासी पूरे दमखन के साथ प्रचार प्रसार में लगा है। लेकिन इस बीच पालिका क्षेत्र के वार्ड नं 22 की निर्दलीय प्रत्यासी बेबी दुखतर चुनाव चिन्ह अलमारी से हाथ खींचकर वार्ड के कांग्रेश प्रत्यासी साजिदा बेगम को बिना किसी दबाव के समर्थन देकर एक मिशाल पेश की है। उनके इस बलिदान का नतीजा अब वार्ड में साजिदा बेगम का एकतरफा माहौल देखने को मिल रहा है। वार्ड नं 22 में अब कांग्रेश बीजेपी की सीधी टकरार है। 


अब तो वार्ड के मतदाता ही 13 जनवरी को अपना मत देकर दोनो प्रत्याशियों में से किसी एक चुनकर उसके सर पर जीत का ताज पहनाएंगे ... 


 

Post a Comment

0 Comments