रिपोर्ट @रामप्रकाश जयसवाल
शहड़ोल । नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। जिले के धनपुरी नगरपालिका में नगरीय निकाय चुनाव में अपना- अपना भाग्य आजमाने के लिए अब लोग कसरत करते नजर आ रहे है। ऐसे ही प्रदेश की सबसे चर्चित नगरपालिका धनपुरी के वार्ड नं 09 निवासी श्रीमती कुमुद बबलु चतुर्वेदी वार्ड नं 09 से पार्षद पद के लिए प्रबल दावेदार हैं और इस दौड़ में सबसे आगे नजर आ रही है।अभी से लोगो के जुबां पर इनका नाम है। इनके पार्षद पद में खड़े होने से वार्ड वासियों का जमकर समर्थन मिल रहा है ,यदि ऐसा ही रहा तो वो दिन दूर नही जब श्रीमती कुमुद बबलु चतुर्वेदी के सर पर जीत का ताज सजेगा, हालांकि यह तो वार्ड की जनता ही तय करेगी ....
संभाग की सबसे अहम नगरपालिका धनपुरी के वार्ड नं 09 हमेशा से चर्चाओं में कुछ अलग ही खास रहा है। और इस बार कुछ ज्यादा की चर्चा व खास इस लिए भी है क्योंकि इस वार्ड से श्रीमती कुमुद बबलु चतुर्वेदी के पार्षद चुनाव पद की दौड़ में आने से वार्ड के लोगो मे उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। श्रीमती कुमुद बबलु चतुर्वेदी वैसे तो किसी परिचय की मोहताज नही है। हमेशा समाजसेवा के कार्यो में आगे रही है पेशे से एक शिक्षिका भी है पढ़ी लिखी समझदार व्यक्तित्व की धनी है सबसे बड़ी बात यह है कि राजनीति क्षेत्र में धनी भाजपा के पूर्व वरिष्ठ नेता भाजपा के संस्थापक सदस्य जो कि जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक कई पदों पर रहने वाले श्री सुरेश चतुर्वेदी जी की बहु है श्री सुरेश चतुर्वेदी जी जो कि भाजपा के कई पूर्व पदों पर रह चुके हैं एवं समाजसेवा के लिए सबसे आगे रहते हैं तो वहीं भाजपा विद्यार्थी परिषद एवं युवा मोर्चा महामंत्री पद पर रह चुके हम सभी के सुख दुख के साथी जो कि हमेशा धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में अग्रसर रहने वाले अशोक चतुर्वेदी (बबलु) जी की पत्नी है इनसे हर कोई भली भांति परिचित है। यही सारे गुण इनकी पत्नी में भी है। शायद यही कारण है कि श्रीमती कुमुद बबलु चतुर्वेदी को वार्ड के लोगो ने पार्षद पद का चुनाव लड़कर लोगो की मदद करने के लिए प्रेरित किया ,जिसका नतीजा श्रीमती कुमुद पूरी निष्ठा व ईमानदारी से पार्षद की भूमिका निभाने का दावा किया है। तो वहीं श्रीमती कुमुद बबलु चतुर्वेदी के पार्षद पद के चुनाव में दावेदारी के बाद से अन्य पार्टियों का राजनीतिक समीकरण गड़बडा गया है।



0 Comments