Ticker

6/recent/ticker-posts

धनपुरी निकाय चुनाव* *जयसवाल की चलेगी बयार या हनुमान की होगी नैया पार किंग मेकर बनने को अंकित गुप्ता तैयार!

 


रिपोर्ट @सुशील कुमार प्रजापति 

*धनपुरी* धनपुरी निकाय चुनाव जैसे जैसे करीब आ रहा है वैसे वैसे चुनावी खींचतान बढ़ती ही जा रही है जहां नगर के 28 वार्डों में आम से लेकर खास तक चुनाव की चर्चा करते हुए नही थक रहे है वही दूसरी ओर नगर धनपुरी के चुनिंदा वार्डों में से एक वार्ड नंबर 17 की सियासी समीकरण पल पल बनते और बिगड़ते हुए नजर आ रहा हैं जहां पर क्षेत्र के उद्योगपति हनुमान खंडेलवाल को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है वही दूसरी ओर भाजपा से व्यवसायी अरुण जैसवाल बबलू को टिकट मिली है इन दो दिग्गजों के बीच में एक आम घर से संबंध रखने वाले अंकित गुप्ता भी मैदान में है त्रिकोणीय मुकाबले में गाहे बजाहे एक बात तो सामने आ ही गई है की पार्षद चाहे जो भी बने लेकिन वार्ड क्रमांक 17 की चुनावी चाले अंतिम समय तक कोई भी राजनीतिक पंडित नही समझ पाएगा एक और पद पैसा प्रतिष्ठा का स्वरूप हनुमान हैं तो दूसरी ओर भाजपा मंडल धनपुरी के नेता अरुण जैसवाल चूंकि दोनो क्षेत्र के जाने माने व्यवसायी हैं साथ ही अपने अपने संगठनों में धनपुरी के सर्वेसर्वा भी लेकिन जब बात त्रिकोणीय मुकाबले में अंकित गुप्ता की आती है तो भले ही माध्यम वर्गीय परिवार से संबंध रखने वाले हो लेकिन वार्ड के अंदर गुप्ता समाज का वोट बैंक किसी से छुपा नहीं है चूंकि गुप्ता मतदाताओं की संख्या इस वार्ड में लगभग 100 के आसपास है जो की अंदरूनी रूप से अपने युवा चेहरे अंकित गुप्ता के साथ खड़ा हुआ नजर आ रहा है और शायद यही अंकित गुप्ता की सबसे बड़ी ताकत भी है सारी ही अंकित का चुनावी मैदान में होना इसलिए भी और दिलचस्प हो जाता है क्योंकि अंकित सीधा बाजार मोहल्ले नगर के हृदय स्थल आजाद चौक से संबंध रखते हैं जिसकी वजह से अपने वार्ड के साथ साथ बाकी हिस्सों में भी काफी लोकप्रिय हैं वजह है गुप्ता का हर विषय में प्रखरता के साथ अपना पक्ष रखना लाला दफाई हर्रा दफाई साथ ही स्थानीय पड़ोस के व्यक्तियों के बीच में एक अच्छे सामाजिक युवा की पहचान अंकित की दावेदारी को मजबूत बनाती है

*एक बिठाने का कर रहे प्रयास तो दूसरे कह रहे खड़े रह बनेगा चुनावी इतिहास*

यह बात किसी से छुपी नहीं है की अंकित गुप्ता को मनाने के लिए भाजपा के मंडल से लेकर जिला अध्यक्ष तक सबने कोशिश करी साथ ही उनकी मांगे माने जाने का आश्वाशन भी जिला अध्यक्ष के द्वारा दी गया लेकिन युवा प्रत्याशी अंकित ने सभी प्रलोभन को सिरे से नकार दिया और अभी भी चुनावी मैदान में मजबूती के साथ दो दिग्गजों का सामना करते हुए नजर आ रहे हैं अंकित गुप्ता की वार्ड में हैसियत का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं जहां हैं को जहां एक ओर अंकित को भाजपा बिठाना चाह रही है वही दूसरी ओर हनुमान खंडेलवाल अंकित को चुनावी मैदान में खड़े रहने को कह रहे हैं चूंकि अंकित गुप्ता लगभग सेंधमारी भाजपा के वोटबैंक में कर रहे हैं जिसका फायदा हनुमान खंडेलवाल लेना चाहते हैं और अपने प्रतिद्वंदी अरुण जयसवाल को अंकित गुप्ता की सहायता से पटखनी देकर अपने जिंदगी में राजयोग की स्वर्णिम स्मृतियां सहेजते हुए मंद मंद मुस्कुरा रहे हैं 17 का समीकरण इसलिए और खास हो जाता है चूंकि अंकित गुप्ता की भूमिका किंग मेकर बनने की है बैठ गए तो बबलू खड़े रहे तो हनुमान का जीतना तय माना जा रहा है बहरहाल जो भी हो अगर अंकित गुप्ता किंग बनने में सफल ना हुए तो भी वार्ड के चुनाव के बाद उन्हें किंगमेकर के नाम से जाना जाएगा साथ ही अगर मजबूत होकर मैदान में डंटे रहे तो दोनो ही मामलों में नगर में एक इतिहास बनेगा चूंकि हनुमान खंडेलवाल से लेकर उनके सभी शुभचिंतक इस बात का अंदाजा पहले ही लगा चुके हैं की अगर हनुमान  को राजयोग मिलेगा तो सिर्फ युवा अंकित की वजह से आगे यह देखना वाकई में दिलचस्प होगा की आखिर अंत समय में भाजपा जनों की बात मानकर समर्थन अरुण जयसवाल को देकर विजयी बनाते हैं या फिर खुद खड़े रहकर नया इतिहास बनाते हुए नगर की राजनीति के एक उज्ज्वल चेहरे के रूप में उभर कर सामने आते हैं।

Post a Comment

0 Comments