Ticker

6/recent/ticker-posts

धूमधाम से निकाली गई भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा

 


रिपोर्ट @मोहम्मद शकील 

शहडोल/बुढार ! स्नान पूर्णिमा यानी ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन ही जगत के नाथ श्री जगन्नाथ पुरी का जन्मदिन होता है ! इस दिन प्रभु जगन्नाथ को बड़े भाई बलराम जी तथा बहन सुभद्रा के साथ रत्नसिंहासन से उतार कर मंदिर के पास बने स्नान मंडप में ले जाया जाता है ! 108 कलशों से उनका शाही स्नान होता है और भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा को रथ यात्रा के माध्यम से घुमाने निकलते हैं, तब से कालांतर , नियमित रूप से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा भव्य पूजन पाठ के पश्चात निकाली जाती है ! जहां  कल मंगलवार को बुढ़ार नगर में भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा भक्तिमय उल्लास के साथ सुप्रसिद्ध श्री राम जानकी मंदिर से निकाली गयी ! रथ पर भगवान जगन्नाथ स्वामी, बलभद्र भैया, और सुभद्रा की प्रतिमा स्थापित कर बाजार के विभिन्न मार्गों में रथ यात्रा निकाली गयी ! इस दौरान भगवान की मूर्तियों को सुरूचिपूर्ण ढंग से सजाया गया था ! रथ बने वाहन को भी फूल मालाओं से सजाया गया था ! जबकि मंदिर से निकली भगवान की रथ यात्रा रेलवे मार्केट, मेन रोड, सिनेमा रोड, सोनारण टोला से होते हुए नायक निवास पर ठहराव की व्यवस्था की गई !

*जलपान की व्यवस्था* 

धूमधाम से निकाली गई, भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा का जगह- जगह धूम धाम से स्वागत किया गया ! वही किराना गल्ला व्यापारी संघ के अंतर्गत कैलाश सिंघानिया, अमित मंगलानी, राम.एस.मलानी, नारायणदास पंजवानी ने जलपान की व्यवस्था की ! वही रथ यात्रा के दौरान, पुष्पेंद्र ताम्रकार, भानू दीक्षित,  नमन ताम्रकार, हर्ष पाठक, सुरेश दशरे, श्री कृष्ण गुप्ता, राजेंद्र ताम्रकार, मनीष चमडिया, सुरेंद्र जयसवाल, प्रशान्त जैन,  गोरेलाल गुप्ता, लीला राम जगवानी, निक्की सिंहनियां, आयुष गुप्ता, पत्रकार नीरज शर्मा, दिनेश चौधरी के अलावा भारी संख्या में श्रद्धालु जनो की  उपस्थिति उल्लेखनीय रही है !


Post a Comment

0 Comments