Ticker

6/recent/ticker-posts

एडीजीपी कार्यालय में आज दिनांक जोन स्तरीय अधिकारियों की निम्न उद्देश्यों को लेकर बैठक, बलवा ड्रिल, रेस्क्यू आरॅपरेशन प्रशिक्षण एवं फ्लैग मार्च

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग

आज दिनांक 12 अक्टूबर 2023 को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन द्वारा रेंज के उप पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षकों की बैठक निम्न उद्देश्यों को लेकर की गई ।


इसके पश्चात सायं 4:30 बजे पुलिस लाइन, शहडोल में ज़ोनस्तरीय बलवा ड्रिल प्रशिक्षण, रेस्क्यू ऑपरेशन का आयोजन संयुक्त रूप से जिला शहडोल, उमरिया एवं अनूपपुर पुलिस द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल ज़ोन श्री डी. सी. सागर, उप पुलिस महानिरीक्षक रेंज शहडोल सुश्री सविता सुहाने, पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री कुमार प्रतीक, पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमती निवेदिता नायडू, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जितेंद्र सिंह पंवार सम्मिलित हुवे । बलवा ड्रिल प्रशिक्षण, रेस्क्यू ऑपरेशन में रक्षित निरीक्षक, निरीक्षकगण आदि लगभग 150 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों (महिला/पुरुष) द्वारा बलवा ड्रिल एवं रेस्क्यू ऑपरेशन का प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। बलवा ड्रिल प्रशिक्षण, रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों को बलवा के दौरान जनता, पुलिस के अधिकारी / कर्मचारी के घायल होने की स्थिति में उन्हें बलवाईयों के बीच में से उपचार के लिए सकुशल लाने का रेस्क्यू ऑपरेशन जिसमें शील्ड, कंबल / ग्राउण्ड शीट एवं केन की सहायता से तत्परतापूर्वक स्ट्रेचर बनाकर रेस्क्यू करने का अभ्यास भी कराया गया।


बलवा ड्रिल प्रशिक्षण उपरांत सम्पूर्ण पुलिस बल द्वारा मय संपूर्ण बलवा ड्रिल सामग्री जैसे शील्ड, बॉडीगार्ड, चिन गार्ड, एलबो गार्ड, हेल्मेट, केन धारण किये हुए फ्लैग मार्च शहर के प्रमुख क्षेत्रों गांधी चौक, सब्जी मंडी, अनाज मंडी, स्टेडियम रोड, नगरपालिका चौक से निकाला गया।


                                     उद्देश्य

1.माननीय भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशन अनुसार क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन जिससे मतदाताओं में

निडरता एवं भयमुक्त होकर मतदान करने के प्रति आत्म विश्वास एवम आत्मबल सृजित हो।

2. जनता में पुलिस एवं प्रशासन के प्रति विश्वास सृजित हो।

3. आगामी त्योहारों में सौहादर्य एवं शांतिपूर्ण व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखना।

4. पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों (पुरुष/महिला) में बलवा ड्रिल समाग्री धारण करने की क्षमता का विकास।

5. चुनौतीपूर्ण स्थिति में जनता की जानमाल की सुरक्षा के लिए बलवा समाग्री के प्रयोग का अभ्यास।

6. बलवा के दौरान जनता, पुलिस प्रशासनिक अधिकारी / कर्मचारी के घायल होने की आपातकालीन स्थिति में उन्हें बलवाईयों के बीच में से उपचार हेतु सीमित संशाधनों (शील्ड, कंबल / ग्राउण्ड शीट एवं केन) का उपयोग करते हुए तत्परतापूर्वक स्ट्रेचर बनाकर रेस्क्यू करने का अभ्यास भी कराया गया ।






Post a Comment

0 Comments