Ticker

6/recent/ticker-posts

शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

शहडोल - अपर कलेक्टर श्री रोमोनुस टोप्पो की उपस्थिति में कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री रोमोनुस टोप्पो नें सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नवरात्रि का पर्व शान्ति पूर्ण हो यह सुनिश्चित करें। उन्होंने पानी, एवं बिजली की उचित व्यवस्था के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि दुर्गा जी की प्रतिमाओं को रात्रि से पहले विसर्जन कराने की व्यवस्था की जाए। साथ ही विसर्जन स्थल में गोताखोरों एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जाए। साथ ही बैठक में पॉलिटेक्निक मैदान में रावण दहन का कार्यक्रम रात्रि 8ः30 बजे तक सम्पन्न कराने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। इसी प्रकार बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, वाहन पार्किंग व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा गया। 


बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष श्री घनश्याम जायसवाल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्रीमती प्रगति वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती एन्टोनियो एक्का सहित समिति के सदस्यगण एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments