Ticker

6/recent/ticker-posts

सोहागपुर पुलिस ने अवैध खनिज रेत का परिवहन करते डग्गी वाहन को किया जप्त

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग

 थाना सोहागपुर क्षेत्रांतर्गत दिनांक 13.10.23 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पिपनिया तरफ रेत का अबैध उत्खन्न कर परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर सोहागपुर पुलिस द्वारा मौके पर जाकर देखा तो एक डग्गी वाहन क्रमांक सी०जी० 12 ए0टी0 7524 आते दिखी जिसे रूकवाकर चालक से नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम छेक लाल पिता बल्ली यादव निवासी पिपरिया का होना बताया जिससे वाहन एवं रेत के संबंध में दस्तावेज मांगने पर कोई वैध दस्तावेज न होना बताया जिससे वाहन को मय रेत लोड जप्त कर आरोपी चालक एवं वाहन मालिक के विरूद्ध भादवि एवं खनिज अधिo के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सोहागपुर के नेतृत्व में सउनि० रामनारायण पाण्डेय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



Post a Comment

0 Comments