Ticker

6/recent/ticker-posts

अवैध रेत भण्डारण करने वालों के विरूद्व की गई कार्यवाही

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

शहडोल -  कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य के मार्गदर्शन  एवं निर्देशन में  जिले के ब्यौहारी क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बुडवा एवं आसपास के क्षेत्र में रेत के अवैध उत्खनन की प्राप्त शिकायतों की जाँच हेतु खनिज, राजस्य, पुलिस अमले के द्वारा आमजन से प्राप्त शिकायतों के आधार पर तहसील ब्यौहारी के ग्राम बुडवा. सथनी एवं जनकपुर के कुल 08 अलग अलग जगहों पर रेत के अवैध भण्डारण को मौके से जप्त कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सुपुर्दगी में दिया गया, 08 अलग अलग जगहों पर जप्त रेत की कुल मात्रा लगभग 205 घनमीटर है द्य राजस्व अभिलेखों एवं मौके पर उपस्थित लोगो के कथन अनुसार, अवैध रेत भण्डारित स्थल के भूमि-स्वामियों क्रमशः रामकिशोर खैरवार, पन्नालाल गुप्ता, द्वारिका शर्मा, सुन्दर सिंह गहरवार, अभिषेक तिवारी, रामदयाल तिवारी, कृष्णकुमार शिवकुमार है, जिनकी भूमि पर पुष्पेन्द्र तिवारी, कामता यादव, रिन्कू पाण्डेय के द्वारा अवैध भण्डारण किया गया। अवैध रेत भण्डारण किये जाने के फलस्वरूप भूमि- स्वामियों, अवैध भण्डारणकर्ताओं के विरुद्ध खनिज नियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

Post a Comment

0 Comments