रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा नशे एवं सट्टा / जुआ के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु सभी थाना / चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी क्रम में थाना अमलाई क्षेत्रांतर्गत दिनांक 28.04.24 को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बकहो कुदरा टोला में कुछ व्यक्ति हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। सूचना पर अमलाई पुलिस द्वारा उक्त स्थान पर दविश देकर जुआडियान नं० 01. राकेश दुबे पिता केदारनाथ दुबे,০2. ओमप्रकाश यादव पिता गजाधर यादव, 03.विनोद साखी पिता चन्द्र प्रसाद साखी एवं 04. अमित कोल पिता बाबूलाल कोल सभी निवासी अमलाई के संयुक्त कब्जे से तास के 52 पत्ते एवं 5400 रूपये नगदी जब्त किया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमलाई के नेतृत्व में सउनि0 दीपक तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।
.jpg)

0 Comments