Ticker

6/recent/ticker-posts

मेंटरशिप विधा के माध्यम से नव प्रशिक्षित आरक्षकों को थाने की विशेषकार्य प्रणाली बढ़ाने हेतु 1 दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

मध्यप्रदेश पुलिस प्रशिक्षण शाखा द्वारा आरक्षक संवर्ग में प्रशिक्षण व सिखलाई को और बेहतर करनेके लिए शोध कार्य प्रारम्भ किया गया है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री कुमार प्रतीक केमार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक दीवान के नेतृत्व में पुलिस प्रशिक्षण शाखा भोपालकी टीम निरीक्षक ज्योति शुक्ला एवं निरीक्षक करण सिंह मरावी द्वारा दिनांक 27.04.24 को विराटसभागार शहडोल में जिला शहडोल के नव प्रशिक्षित आरक्षकों को उनकी थाने की विशेष कार्य प्रणाली मेंसूझान विकसित कर उनके कार्य सम्पादन के स्तर को वरीयता प्रदान करते हुए उनके कार्य करने कीक्षमताओं को वढ़ाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया।

इस मेंटरशीप प्रोग्राम के माध्यम से थाने में ही पदस्थ अनुभवी आरक्षक, प्रथान आरक्षक एवंएएसआई स्तर के अथिकारी / कर्मचारी नवागत प्रशिक्षित आरक्षक को दैनंदिनी कार्य में मार्गदर्शन प्रदान करेंगे तथा उन्हे एक सशक्त तथा जिम्मेदार कर्मचारी बनाने में सहायता प्रदान करेंगे।

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में थाना देवलोंद, व्यौहारी, गोहपारू, बुढार, थनपुरी एवं खैरहा से अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए।


Post a Comment

0 Comments