रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
दिनांक 14.12.2024 को मान. मुख्यमंत्री महोदय म.प्र. शासन के ब्यौहारी जिला शहडोल भ्रमण कार्यक्रम पर ब्यौहारी शहर की यातायात व्यवस्था, वाहनों का डायवर्सन एवं पार्किंग प्लान
पार्किंग
1. शहडोल, गोहपारू, बुढार, जयसिंहनगर, जैतपुर, मानपुर रोड तरफ से कार्यक्रम में आने वाली बसें राजेश गुप्ताजी के बाडा (ग्राउण्ड) एवं कोमलचन्द्र जैन जी के बाडा (ग्राउण्ड) में पार्क होंगे।
2. रीवा रोड, बाणसागर, पपौंध तरफ से कार्यक्रम में आने वाली बसें मिलेनियम स्कूल के ग्राउण्ड एवं अस्पताल के पीछे ग्राउण्ड में पार्क होंगे।
3. कार्यक्रम में आने वाले चार पहिया/ दो पहिया वाहन कालेज ग्राउण्ड, भोगिया तिराहा ग्राउण्ड, मण्डी ग्राउण्ड में पार्क होंगे।
डायवर्सन
1. रीवा से शहडोल रीवा से शहडोल की ओर जाने वाले भारी वाहन / रुटीन सवारी बसें मझौली तिराहा/ मझौली रोड से होकर, खरपा तिराहा, अखेटपुर, मनटोला गांव होकर, सीधी/ बनसुकली होते हुए शहडोल की ओर जाएंगे।
2. शहडोल से रीवा - शहडोल से रीवा की ओर जाने वाले भारी वाहन / रुटीन सवारी बसें जयसिंहनगर, सीधी/बनसुकली रोड, मनटोला गांव, अखेटपुर, खरपा तिराहा, मझौली रोड से होकर रीवा की ओर जाएंगे।
3. व्हीआईपी आगमन के दौरान टेटका मोड से भी भारी वाहनों को मानपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा ।
0 Comments