रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
शहडोल ।भाजपा के वरिष्ठ नेता और समाजसेवी सानउल्ला खान ने आज सीवर लाइन के काम के दौरान कोनी वार्ड नंबर 1 में हुए हादसे पर दुख व्यक्त किया और जिला प्रशासन से मांग करते है बरसात के दिनों में सीवर लाइन का काम बंद कर दे। इससे पहले भी कई बार अखबार के माध्यम से काम बंद करने का आग्रह किया परन्तु सीवर लाइन ठेकेदार शहडोल वासियों के भावना पर खेल रहे है ।शहर का इतना बड़ा काम है जिसमें कोई इंजीनियर नही है और सिर्फ मजदूर और जेसीबी के माध्यम से काम कराया जाता है। वहां कोई सुरक्षा का इंतजाम नई रहता। न स्टॉपर लगते न ही लाइट और ठेकेदार अपने मजदूरों को न हेलमेट दे रहा न ग्लव्स न लाइट न रस्सी। बस भर्राशाही काम चल रहा कोई किसी का सुन नही रहा मेरा कलेक्टर महोदय से अनुरोध है कि बरसात में वैसे कोई काम नई होता लॉ के हिसाब से ये सीवर लाइन का काम बंद हो नही तो और जान जा सकती है मृत मजदूर को 25 लाख की सहायता राशि दे ठेकेदार और उनके आश्रित को सरकारी नौकरी भी प्रदान की जाय काम आज से बंद किया जाय ताकि और हादसे न हो सके।
0 Comments