रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
संभाग की सबसे बड़ी भगवती इंडिया मोटर्स (महिन्द्रा शोरूम) के कर्मचारी महिन्द्रा फायनेंस के नाम पर लगा रहे ग्राहकों को लाखों का चूना
भगवती इंडिया मोटर्स (महिन्द्रा शोरूम) के प्रबंधक, सहायक प्रबंधक और पुराने वाहन प्रभारी के खिलाफ हुई थाने में शिकायत,मामला ठंडे बस्ते में
शहडोल / मामला शहडोल जिले के भगवती इंडिया मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड (महिन्द्रा शोरूम) का है जहाँ फरियादी हरिनंदन प्रसाद शर्मा जो कि टैक्सी में वाहन को चलाने का काम करते हैं उन्होंने कभी नही सोचा था कि इतने बड़े शोरूम से बोलेरो वाहन लेने पर ठगी का शिकार होना पड़ेगा सवाल यह उठता है कि क्या भगवती मोटर्स ने वाहन बेचने का शोरूम खोला है या वाहनों के नाम पर ठगी करने का अड्डा बना रखा है ?
शहडोल में कुछ मिस्त्री के गैरिज सिर्फ दिखावा है बल्कि शोरूमों के दलाल बन कमिशन के साथ-साथ कबाड़ का कारोबार भी धडल्ले से संचालित कर रहे हैं हम बात कर रहे हैं शहडोल के भूसा तिराहा के पास संचालित हो रहा ताज मोटर्स जहाँ अनीश मिस्त्री वाहनों की रिपेयरिंग के अलावा कबाड़ का कारोबार भी चला रहा है अनीश मिस्त्री ने ही फरियादी हरिनंदन प्रसाद शर्मा को महिन्द्रा फायनेंस के कब्जे की बोलेरो वाहन लेने के लिए भगवती मोटर्स का रास्ता दिखा आज खुद अनजान बना बैठा है मानो जैसे कुछ हुआ ही नहीं अनीश ने इस मामले से पहले ही किनारा ले लिया और भगवती मोटर्स के प्रबंधक शशांक सिंह सहायक जीत सिंह भी फरियादी को गोलमोल जवाब देकर इस मामले से अपना पल्ला झाड़ रहे हैं शोरूम में काम कर रहा पुराने वाहन की खरीद बिक्री करने वाला प्रभारी रतन सिंह अचानक सौदा कर सब फाइनल कर कहा गायब हो गया क्या ऐसे कुछ और लोग है जिन्हें रतन सिंह ने इसी तरह ठगी का शिकार बनाया है? यह भगवती इंडिया मोटर्स (महिन्द्रा शोरूम) के लिए बहुत बड़ा सवाल है जिसका हल होना बहुत जरूरी है।
हालांकि फरियादी हरिनंदन प्रसाद शर्मा ने इसकी लिखित शिकायत सोहागपुर थाने में की है जिस शिकायत को किए हुए तीन माह बीत चुके हैं इस पर पुलिस कार्यवाही न कर शोरूम प्रबंधन की तरह फरियादी को जाँच के नाम पर झुनझुना पकडा रही है।
फरियादी हरिनंदन प्रसाद शर्मा ने सोहागपुर थाने में अपनी लिखित शिकायत में यह उल्लेख किया है कि :-
श्री थाना प्रभारी महोदय
थाना सोहागपुर जिला (म.प्र.)
विषय = भगवती मोटर्स के प्रबंधक शशांक सिंह, सहायक प्रबंधक जीत सिंह तथा पुरानी गाड़ियों की खरीद बिक्री का प्रभारी रतन सिंह द्वारा धोखाधड़ी कर 450,000/- (चार लाख पचास हजार रुपये हड़प लिये जाने बावत।
निवेदन है कि प्रार्थी टैक्सी में चार पहिया वाहन चलाने का कार्य करता है। प्रार्थी को अनीश मिस्त्री (ताज मोटर्स गैरेज भूसा तिराहा के पास) के द्वारा बताये जाने पर कि भगवती मोटर्स (महिन्द्रा शो रूम) में पुरानी अच्छी कंडिशन की एक बोलेरो गाडी बिकाऊ है खरीदना है तो भगवती मोटर्स महिन्द्रा तो रूम चलकर देख लो तब मैं अपने मित्र हरिनंदन प्रसाद शर्मा एवं अनीश मिस्त्री के साथ दिनांक 12.03.2025 को दिन के 12 बजे लगभग वाहन देखने भगवती मोटर्स महिन्द्रा रूम पहुंचे अनीस मिस्त्री ने हम दोनों को भगवती मोटर्स के प्रबंधक शशांक सिंह से शो रूम में मिलवाया और बोलेरो पुराना वाहन क्रय करने के लिए कहा, तब शशांक सिंह ने अपने सहायक जीत सिंह को हम लोगों से मिलवाया और कहा कि पुराने वाहन प्रभारी रतन सिंह से जाकर यार्ड में खड़ी गाड़ियों के संबंध में क्रय करने हेतु चर्चा कर ले तब हम चारों लोग गाड़ी देखने शो रूम के पीछे यार्ड में गये और वहां रतन सिंह ने हम लोगों को वाहन एम.पी. 65 सी 4070 दिखाया जिसके सामने उपाध्यक्ष महिला मोर्चा जनपद सदस्य पुष्पराजगढ़ जिला अनूपपुर की प्लेट उक्त नम्बर के साथ लगी थी हमारे साथ मिस्त्री अनीश ने वाहन को स्टार्ट किया और उसका बोनट खोलकर इंजन की वीडियोग्राफी भी की। हमें उक्त वाहन ठीक लगा और हम लोगों ने उसे क्रय करने के लिए शशांक सिंह, जीत सिंह एवं रतन सिंह से बात की उक्त वाहन का सौदा 4,80,000/- रु. में तय हुआ। हमारे द्वारा यह पूछे जाने पर की उक्त वाहन का पैसा किस खाते में जमा किया जायेगा तब शशांक सिंह ने कहा कि आप रतन सिंह से खाता नम्बर ले लें और उसी में जल्द से जल्द राशि जमा करा दें जिससे कागजी कार्यवाही पूरी की जा सके। हम लोग शो रूम से वापस शहडोल आ गये तथा दिनांक 13.03.2025 को रतन सिंह द्वारा दिये गये कोटक महिन्द्रा बैंक शहडोल के खाता क्र.- 4546310890 में राशि 4,00,000/- रू. आर.टी.जी.एस. के माध्यम से अपने एच.डी.एफ.सी. बैंक शहडोल के खाता क्र.-99999695050928 से चेक क्र. 000015 के द्वारा राशि का भुगतान किया गया और तत्काल ही शशांक सिंह, जीत सिंह एवं रतन सिंह को इस बात की सूचना दी गई कि आपके द्वारा बताये अनुसार 4,00,000/- रु. की राशि रतन सिंह के खाते में ट्रांसफर कर दी गई है तब शशांक सिंह ने कहा कि 4-6 दिन के अन्दर उक्त वाहन की महिन्द्रा फायनेन्स से कागजी कार्यवाही पूर्ण किये जाने के उपरांत आपको डिलीवरी कर दी जायेगी उक्त वाहन का कोटेशन भी रतन सिंह के द्वारा हरिनंदन प्रसाद शर्मा के व्हाट्सएप मोबाईल नम्बर 9424955185 में भेजा गया तथा 4,00,000/- रू. प्राप्त की सूचना भी उक्त नम्बर पर व्हाट्सएप के माध्यम से 4 : 18 मिनट पर मैसेज किया गया।
03.04.2025 को 3 :16 बजे दिन में मिस्त्री अनीश एवं हरिनंदन शर्मा से फोन पर रतन सिंह से बात की तो उसने कहा कि सोमवार को गाड़ी की डिलीवरी कर दी जायेगी। रतन सिंह के द्वारा हरिनंदन शर्मा से दिनांक 06.04.2025 को शेष राशि 50,000/- रू. की मांग की गई तब हरिनंदन शर्मा के द्वारा कहा गया कि खाते में पैसा डलवा दिया जायेगा।
प्रार्थी ने दिनांक 07.04.2025 को दिन के 11:18 बजे 50,000/- रू. की शेष राशि रतन सिंह के खाते में फोन पे नम्बर 918085781684 में भुगतान कर दी. तब रतन सिंह के द्वारा यह कहा गया कि आप 3 बजे शो रूम आ जाईये गेट पास बनकर तैयार रहेगा और अपना वाहन ले जाना। मैं हरिनंदन शर्मा एवं मिस्त्री अनीश तीनों लोग भगवती महिन्द्रा शो रूम 3 बजे पहुंचे तो गेट पर ही बताया गया कि रतन सिंह कहीं गया है आप लोग उससे मोबाईल पर सम्पर्क कर लें। तब हमने मोबाईल पर रतन सिंह से सम्पर्क करना चाहा तो उसका फोन बंद बताने लगा। हम लोगों ने शशांक सिंह एवं जीत सिंह से दूसरे दिन सम्पर्क किया तो इनके द्वारा बताया गया कि रतन सिंह अभी नहीं लौटा है. 2-3 दिन में वापस आ जायेगा तब आपका वाहन आपको सौंप दिया जायेगा। हम लोग पुनः 10.04.2025 को शशांक सिंह प्रबंधक भगवती मोटर्स (महिन्द्रा शो रूम) से मिले तो उसने कहा कि अभी वह लौटा नहीं है, शायद 3-4 दिन के अन्दर वह वापस आ जाये। हम लोगों को ऐसा लगने लगा कि भगवती मोटर्स महिन्द्रा शो रूम के प्रबंधक शशांक सिंह, जीत सिंह एवं रतन सिंह के द्वारा घोखाधड़ी की जा रही है। पूरी राशि 4,50,000/- रू प्राप्त करने के उपरांत भी वाहन सौंपने में धोखाधड़ी की जा रही है।
भगवती मोटर्स के उपरोक्त अधिकारी / कर्मचारियों के द्वारा प्रार्थी के साथ छल व कपट कर धोखाधड़ी की गई है। इनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाये।
0 Comments