Ticker

6/recent/ticker-posts

इंदिरा गांधी कन्या महाविद्यालय में अभाविप नवीन कार्यकारिणी घोषणा

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

शहडोल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा इंदिरा गांधी कन्या महाविद्यालय में सत्र 24-25 की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसकी शुरुआत में विद्या की देवी मां सरस्वती और युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रजवल्लन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75 वर्ष की ध्येय यात्रा के बारे में बताया गया जिसमे 24-25 की नवीन कार्यकारिणी घोषणा इस प्रकार की गयी जिसमें मानवी सिंह,  महाविद्यालय मंत्री, हिमानी सोंधिया महाविद्यालय अध्यक्ष, तेजस्विनी त्रिपाठी, प्राची, आयुषी मिश्रा महाविद्यालय उपाध्यक्ष, रीना त्रिपाठी, अंशिका मिश्रा, श्रेया कुरमेश्वर महाविद्यालय सह मंत्री, दिशा गुप्ता SFD प्रमुख, प्रिया केवट सह SFD प्रमुख, अस्मिता गौतम SFS प्रमुख, सेजल वर्मा सह SFS प्रमुख पिंकी देवी, कला मंच प्रमुख, दीपाली सिंह सह कला मंच प्रमुख, रोशनी नायक स्टडी सर्किल प्रमुख, मधु मरावी सह स्टडी सर्किल प्रमुख, सावित्री धुर्वे, पल्लवी विश्वकर्मा खेलो भारत प्रमुख, कोतमा यादव, भूमिका केवट, निष्ठा तिवारी, पप्पी मिश्रा, खुशी वर्मा, महाविद्यालय कार्यकारिणी सदस्य का दायित्व मिला जिसमें मुख्य रूप से समाजशास्त्र के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर विजय गौरव, अनुराग सोनी, प्रोफेसर बृजकिशोर, प्रोफेसर नंदकिशोर एवं अभाविपा विभाग छात्रा प्रमुख सुबोधिनी शुक्ला एवं इशिका कोरी उपस्थित थी।


Post a Comment

0 Comments