Ticker

6/recent/ticker-posts

रेलवे ऑपरेटिंग स्टाफ को 25000 रुपए का ग्रुप अवार्ड

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग

शहडोल : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के महाप्रबंधक सुश्री नीनू इटियेरा द्वारा शहडोल परिक्षेत्र के ऑपरेटिंग कर्मचारी के समूह को 25000 रुपए का ग्रुप अवार्ड दिया गया जिसका वितरण शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पांडे द्वारा वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री प्रकाश चंद्र त्रिपाठी की उपस्थिति में प्रदाय किया गया ! इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत नवंबर माह में शहडोल यार्ड में ट्रेन के पटरी से उतरने के दौरान ऑपरेटिंग स्टाफ को उनकी त्वरित प्रतिक्रिया और समस्या समाधान कौशल की प्रतिभा फलस्वरुप चुनौती पूर्ण समय में परिचालन व्यवस्था को सुचारू एवं ट्रेन सेवाओं की निरंतर सुरक्षा सुनिश्चित करने के एवज में प्रदाय किया गया है! रेल ऑपरेटिंग कर्मचारियों के समूह में  पुरस्कृत किये गए कर्मचारियों में स्टेशन प्रबंधक सी .एस.पटनिया , मोहम्मद मोफिज, बी चक्रवर्ती, एसएन पाठक ,एल के विश्वकर्मा, ए.डी तिर्की ,अमित मिश्रा, पी. वाई. राव, एम आई .दानिश अख्तर, यातायात निरीक्षक प्रकाश प्यासी, ट्रेन मैनेजर आरके सोनकर, ए के यादव, अरविंद बिंद, खंड नियंत्रक स्टाफ कमलेश सिन्हा, संजय कुमार ,सुमित चंद्रा, संतोष कुमार, यातायात सहायकों में दीपक कुमार विजय चौहान, संघर्ष बुनकर, मजहर खान डीके यादव, आर के बर्मन, संतोष कुमार, के पी बर्मन, के नाम शामिल है।




Post a Comment

0 Comments