रिपोर्ट @संतोष कुमार मिश्रा
बिरसिंहपुर पाली :- बाबा बैजनाथ धाम के लिए 225 कावरियों का जत्था रवाना -ओम साईं कावरियां संघ के बैनर तले कल 225 कावरियों का जत्था नर्मदा एक्सप्रेस से रवाना हो गया l संघ के अध्यक्ष श्री संजीव खंडेलवाल नें बताया की स्थानीय साईं मंदिर में सुबह 11 बजे सभी कावरियां एकत्रित हुये जिन्हे साईं भगवान के समक्ष तिलक लगाकर, पीला गमछा प्रदान कर, लंच पैकेट वितरित किया गया तदोपारंत सभी कावरिया कचोरा टोला स्थित कुटिया मंदिर में भगवान भोलेनाथ का दर्शन लाभ लेकर, भोलेनाथ के स्वरुप के साथ बोल बम का जयकारा लगाते हुए, गाजे बाजे के साथ थिरकते हुये नगर भ्रमण कर अंत में माता बिरासिनी का आशीर्वाद लिया और बोल बम की यात्रा के लिए रवाना हुये l ज्ञात होवे की ओम साईं कावरिया संघ का यह 23 वा वर्ष है इस वर्ष 225 कावरियों का जत्था रवाना हो रहा है जो साल दर साल संख्या में बढ़ता जा रहा है।
0 Comments