रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 10.12.2024 को फरियादी प्रत्यूष गौतम निवासी सोहागपुर के रिपोर्ट लेख कराए कि ग्राम पिपरिया खेत से मेरा पम्प तीन हॉर्सपावर का चोरी हो गया है एवं पूर्व मे भी मेरे दो-तीन पम्प चोरी हो गए हैं। जिसकी रिपोर्ट पर थाना सोहागपुर में अपराध क्र. 518 / 24 धारा 303 (2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना संदेही बुलट बैगा उर्फ बाबूलाल पिता श्यामदीन बैगा एवं राहुल बैगा पिता बुद्ध बैगा दोनो निवासी ग्राम छतबई की पता तलाश कर पूँछताछ की गई जिनके कब्जे से दो टुल्लू पम्प, एक समरसिबल पम्प की दस्तयाबी दोनो आरोपियों के घर से की गई।
प्रकरण में चोरी किए गये पम्प को विजय प्रजापति पिता गणेश प्रजापति निवासी ग्राम छतबई, हरिदीन बैगा पिता बहिरा बैगा निवासी ग्राम बकेली, ऊदा नायक पिता धेना नायक निवासी ग्राम कटहरी के पास बेचना बताए है। गोले बैगा पिता भद्दू बैगा निवासी ग्राम छतबई के द्वारा विजय प्रजापति के यहाँ चोरी की मशरूका बिक्री कराने में सहयोग किया गया है।
प्रकरण में कुल 6 पम्प एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त किया गया है जो कुल मसरूका की कीमत 1,70,000/- रूपये है। आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । आरोपी गोपाल बैगा निवासी छतबई का फरार है जिसकी पता तलाश की जा रही है।
सराहनीय कार्य
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक भूपेन्द्रमणि पाण्डेय, सउनि शुभवन्त चतुर्वेदी, प्र. आर. गंगा सिंह, रामप्रकाश सिंह, विजय सिंह, आर. अजीत चौहान एवं प्र. आर. चालक हरेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही ।
0 Comments