Ticker

6/recent/ticker-posts

शहडोल पुलिस ने मवेशियों की तस्करी के संगठित नेटवर्क को किया ध्वस्त

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

• प्रकरण में 45 नग पड़ा व 03 नग भैंस को किया जप्त

•घटना में प्रयुक्त 02 ट्रक एवं 01 चार पहिया कार जप्त

•06 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री रामजी श्रीवास्तव द्वारा जिले में पशु तस्करी के संबंध में लगातार समीक्षा कर पशु तस्करी में रोकथाम के सार्थक प्रयास थाना प्रभारियो एवं राजपत्रित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

घटना का विवरण

दिनांक 26.12.2024 को थाना सोहागपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मवेशियों का अवैध परिवहन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने थाना सोहागपुर के ऊपर हाईवे पर पुलिया के पास स्टॉपर लगाकर के वाहन चेकिंग शुरू की।

चेकिंग के दौरान एक अल्टो कार (MP18ZF2722) को रोका गया, जिसमें बैठे दो व्यक्तियों ने अपने नाम आशुतोष रजक (ग्राम बिरूहुली, थाना बुढार, जिला शहडोल) और पंकज मिश्रा (वार्ड नंबर 5, थाना सोहागपुर, जिला शहडोल) बताए। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे मवेशी लदे ट्रकों की पायलेटिंग कर रहे थे।

उनकी निशानदेही पर पुलिस ने दो ट्रक क्रमांक NL01AJ0964 व UP71T9528 को उपस्थित पुलिस स्टाफ व साक्षियो की सहायता से रूकवाया गया। जो ट्रक क्रमांक UP71T9528 का ड्रायवर मौका देखकर भाग गया उक्त ट्रक में अन्य दो व्यक्ति चिन्टू वर्मा पिता सुखदेव वर्मा उम्र 30 साल निवासी आदर्श नगर टिकुरिया टोला सतना थाना कोलगवा जिला सतना (म.प्र.) व फिरोज खान पिता जाकिर खान उम्र 28 साल निवासी ग्राम केशवाही मौहार टोला जिला शहडोल के दस्तयाब हुए जिन्हे अभिरक्षा में लिया गया।

इसी प्रकार ट्रक क्रमांक NL01AJ0964 में ड्रायवर सदाब अहमद पिता हारून अहमद उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम मितवापुर थाना कोकराज जिला इलाहाबाद व अन्य व्यक्ति मो. सारिफ पिता मो साबिर उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम सिरियवा थाना चरवा जिला कौशाम्बी (उ.प्र.) के दस्तयाब हुए। जो दोनो ट्रक उक्त दस्तयाब संदेही व्यक्तियो व कार सवार सहित तस्दीक हेतु थाना परिसर सोहागपुर में खड़ा कराया गया। ट्रक क्रमांक NL01AJ0964 में जिसमें 26 नग पड़वा व 01 नग भैंस को निर्दयता पूर्वक ठूंस ठूंस कर भरा होना पाया गया। जो मवेशी को ट्रक से उतरवाकर थाना परिसर में सुरक्षार्थ रखा गया। ट्रक क्रमांक UP71T9528 मे जिसमें 19 नग पड़ा व 02 नग भैंस को निर्दयता पूर्वक ठूंस ठूंस कर भरा होना पाया गया जो मवेशी को ट्रक से उतरवा कर थाना परिसर में सुरूक्षार्थ रखा गया।

आरोपीगण चिन्टू वर्मा पिता सुखदेव वर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी आदर्श नगर टिकुरिया टोला वार्ड 43 थाना कोलगवां जिला सतना, फिरोज खान पिता मोहम्मद जाकिर उम्र 28 वर्ष निवासी केशवाही थाना बुढार जिला शहडोल, नूर आलम निवासी कोतमा जिला अनूपपुर, साजिद खान निवासी कोतमा जिला अनूपपुर, मो शकील उर्फ कल्लू बाबा निवासी ब्यौहारी जिला शहडोल, मोहित सिंह निवासी बुढार जिला शहडोल, आशुतोष रजक पिता सुन्दर लाल रजक निवासी ग्रामबिरूहली थाना बुढार जिला शहडोल, पंकज मिश्रा पिता तुलसीप्रसाद निवासी वार्ड नं. 05 थाना सोहागपुर जिला शहडोल, सदाब अहमद पिता हारुन अहमद निवासी मितवापुर थाना कोकराज जिला इलाहाबाद, मो. सारिफ पिता मो. साबिर निवासी ग्राम सिरियवा थाना चरवा जिला कौशाम्बी, अयूब मुसलमान निवासी लपटा जिला अनूपपुर, सोनू मुसलमान पिता अयूब खान निवासी अनूपपुर, , तिवारी निवासी विजयराघवगढ़, मुस्तहिक निवासी कोतमा, बल्लू निवासी कोतमा, डल्लू मुसलमान निवासी लहसुई कोतमा जिला अनूपपुर के द्वारा संगठित तौर पर नेटवर्क तैयार कर मवेशियो की अवैध परिवहन का कार्य किया जा रहा है जो आरोपीगणो के विरूद्ध धारा 11 घ (ड) पशु क्रूरता अधिनियम 1960 6,11 म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 1959 एवं 317(2),317(5),112 बी. एन. एस. का कायम कर विवेचना में लिया जाता है।

जप्त मसरूका का विवरण

प्रकरण के आरोपी

01. चिन्टू वर्मा पिता सुखदेव वर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी आदर्श नगर टिकुरिया टोला वार्ड 43 थाना कोलगवां जिला सतना

02.फिरोज खान पिता मोहम्मद जाकिर उम्र 28 वर्ष निवासी केशवाही थाना बुढार जिला शहडोल

03. नूर आलम निवासी कोतमा जिला अनूपपुर

04.साजिद खान निवासी कोतमा जिला अनूपपुर

05.मो शकील उर्फ कल्लू बाबा निवासी ब्यौहारी जिला शहडोल

06.मोहित सिंह निवासी बुढार जिला शहडोल

07. आशुतोष रजक पिता सुन्दर लाल रजक निवासी ग्राम बिरूहली थाना बुढार जिला शहडोल

08. पंकज मिश्रा पिता तुलसीप्रसाद निवासी वार्ड नं. 05 थाना सोहागपुर जिला शहडोल

09.सदाब अहमद पिता हारुन अहमद निवासी मितवापुर थाना कोकराज जिला इलाहाबाद

10. मो. सारिफ पिता मो. साबिर निवासी ग्राम सिरियवा थाना चरवा जिला कौशाम्बी

11.अयूब मुसलमान निवासी लपटा जिला अनूपपुर

12. सोनू मुसलमान पिता अयूब खान निवासी अनूपपुर

13. तिवारी निवासी विजयराघवगढ़

14.मुस्तहिक निवासी कोतमा

15. बल्लू निवासी कोतमा

16.डल्लू मुसलमान निवासी लहसुई कोतमा जिला अनूपपुर

17. गुलफाम निवासी कोकराज जिला प्रयागराज (उ.प्र.)

गिरफ्तार आरोपी-

01. चिन्टू वर्मा पिता सुखदेव वर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी आदर्श नगर टिकुरिया टोला वार्ड 43 थाना कोलगवां जिला सतना

02.पंकज मिश्रा पिता तुलसीप्रसाद निवासी वार्ड नं. 05 थाना सोहागपुर जिला शहडोल

03. आशुतोष रजक पिता सुन्दर लाल रजक निवासी ग्राम बिरूहली थाना बुढार जिला शहडोल

04. मो. सारिफ पिता मो. साबिर निवासी ग्राम सिरियवा थाना चरवा जिला कौशाम्बी

05.फिरोज खान पिता मोहम्मद जाकिर उम्र 28 वर्ष निवासी केशवाही थाना बुढार जिला शहडोल

06.सदाब अहमद पिता हारुन अहमद निवासी मितवापुर थाना कोकराज जिला इलाहाबाद

सराहनीय कार्य

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक भूपेन्द्रमणि पाण्डेय, उनि आनन्द कुमार झारिया, सउनि संतोष कोल, सउनि रामनारायण पाण्डेय, प्रआर 42 प्रेम सिंह, प्रआर 348 सिद्धार्थ रायकवार, आर 565 पवन सिंह परिहार, आर 682 राजीव कुमार साकेत की सराहनीय भूमिका रही ।




Post a Comment

0 Comments