रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायालय बुढ़ार के न्यायालय से जारी प्र.क्र. 306/2004 धारा 393 ता. हि. का स्थाई वारंट, माननीय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश महोदय शहडोल के न्यायालय से जारी एस. टी. नं. 300/2001 अप.क्र. 481/2001 धारा 395, 398 ता. हि. का फरारी वारंट, माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायालय बुढ़ार के न्यायालय से जारी प्र.क्र. 973/03 धारा 147, 148, 149, 302, 341 ता. हि. का स्थाई वारंट कुल 03 अल-अलग वारंट माननीय न्यायालय द्वारा संतोष पासी पिता रामदुलारे पासी उम्र 42 साल निवासी रजा मोहल्ला, धनपुरी नं. 04 थाना धनपुरी के विरूद्ध जारी किये गये थे।
संतोष पासी वर्ष 2003 से लगातार फरार चल रहा था, जिसnपर पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा वारंटी की गिरफ्तारी हेतु 10,000 रूपये के नगद ईनाम की उद्घोषणा जारी की गई थी। दौरान पता तलाश के दिनांक 11.12.2024 को थाना प्रभारी धनपुरी निरी. खेमसिंह पेन्द्रो को सूचना प्राप्त हुई कि फरारी वारंटी संतोष पासी अपने घर रजा मोहल्ला में आया है, सूचना पर तत्काल धनपुरी पुलिस टीम द्वारा आरोपी के घर रजा मोहल्ला में दबिश दी गई जो वारंटी अपने घर पर मौजूद था। फरारी वारंटी संतोष पासी पिता रामदुलारे पासी उम्र 42 साल निवासी रजा मोहल्ला, धनपुरी नं. 04 थाना धनपुरी को दिनांक 11.12.2024 को तीनो वारंटो में अलग अलग गिरफ्तार किया गया व आज दिनांक 12.12.2024 को माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त गिरफ्तारी कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक खेमसिंह पेन्ट्रो के नेतृत्व में सउनि रोहणी प्रसाद गौतम,प्र. आर. 406 गजेन्द्र सिंह, आर. अजय सिंह, सतवंत, शिवराखन सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
0 Comments