रिपोर्ट @मोहम्मद शकील
*07 लाख 50 हजार रुपये की सायबर ठगी का पर्दाफाश: जैतपुर पुलिस ने किया मुख्य आरोपी को गिरफ्तार,
थाना प्रभारी जियाउल हक के नेतृत्व में बड़ी सफलता*
शहडोल : मनेन्द्रगढ़ निवासी एक सेवानिवृत्त वृद्ध महिला के बैंक खाते से की गई 7,50000 रुपये की सायबर ठगी की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर लिया है। इस हाई-टेक अपराध में जैतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक जियाउल हक के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पीड़िता सेमला बाई द्वारा दिनांक 04/07/2025 की गई शिकायत में बताया गया कि उनके बचत खाते से अज्ञात रूप से बड़ी राशि की निकासी कर ली गई है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना जैतपुर पुलिस द्वारा तत्काल सायबर सेल की तकनीकी सहायता लेकर जांच प्रारंभ की गई। जांच के दौरान मोबाइल नंबर, सिम कार्ड, बैंक खातों एवं ट्रांजेक्शन का सूक्ष्म विश्लेषण किया गया। इसी आधार पर मुख्य आरोपी महेन्द्र उर्फ मोहित सिंह गोड की पहचान की गई और उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से ₹1,10,000 नकद, मोबाइल फोन, बैंक पासबुक तथा एटीएम कार्ड जब्त किए गए हैं।
*यू-ट्यूब से सीखी अपराध की तकनीक*
पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने यू-ट्यूब वीडियो के माध्यम से सायबर ठगी की तकनीकें सीखी थीं। उसने पीड़िता की सिम और दस्तावेजों का दुरुपयोग करते हुए फर्जी यूपीआई आईडी तैयार की और कियोस्क बैंकिंग केंद्रों से पूरी राशि की निकासी की। प्रकरण में दूसरे आरोपी पुष्पराज सिंह गोड को भी गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि दोनों आरोपी सायबर अपराधों में पहले से रुचि रखते थे और योजनाबद्ध तरीके से इस घटना को अंजाम दिया।
*इनकी रही सराहनीय भूमिका*
इस महत्वपूर्ण प्रकरण में थाना प्रभारी निरीक्षक जियाउल हक ने अत्यंत कुशल नेतृत्व एवं रणनीतिक समझ का परिचय दिया। उनके निर्देशन में प्रआर. मो. जाहिद, आरक्षक जयेन्द्र सिंह, आरक्षक सोनू दुबे, आरक्षक विजय कुमार महरा, तथा सायबर सेल से आरक्षक सत्यप्रकाश मिश्रा ने सतत परिश्रम कर आरोपियों को न्याय के कटघरे तक पहुंचाया। थाना प्रभारी जियाउल हक की विशेष रणनीतिक दृष्टि, तकनीकी दक्षता एवं त्वरित निर्णय क्षमता ने इस संवेदनशील प्रकरण के शीघ्र निपटारे को संभव बनाया। उनकी नेतृत्व क्षमता पुलिस विभाग के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत करती है।
*जारी है आगे की जांच*
पुलिस टीम द्वारा यह भी संकेत दिया गया है कि इस प्रकरण में अभी और राशि की बरामदगी संभावित है, तथा अन्य संभावित संलिप्त व्यक्तियों की तलाश जारी है। जैतपुर थाना पुलिस व सायबर सेल इस दिशा में समर्पित प्रयास कर रही है। यह कार्रवाई न केवल सायबर अपराधियों को स्पष्ट संदेश देती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि म.प्र. पुलिस आधुनिक तकनीक और तत्पर कार्रवाई से सायबर अपराधों से निपटने में पूरी तरह सक्षम है।
0 Comments