रिपोर्ट @प्रवीण कुमार तिवारी
श्रीसत्यसाईं संजीवनी हॉस्पिटल रायपुर में होगा बच्चों का निःशुल इलाज
उमरिया जिले के पाली में आज पीएम श्री कन्या शिक्षा परिषद पाली में एसईसीएल के सीएसआर फण्ड से श्रीसत्यसाईं संजीवनी क्लिनिक हॉस्पिटल रायपुर के द्वारा पीएम श्री कन्या शिक्षा का परिसर पाली एवम एकलब्य आवासीय विद्यालय पाली में कैंप लगाकर विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों का जन्मजात ह्रदय से सम्बंधित जांच कर रिपोर्ट को रायपुर भेजा जाएगा जिसमे गम्भीर बीमारी वाले बच्चों श्री सत्यसाई संजीवनी हॉस्पिटल रायपुर के द्वारा निःशुल इलाज किया जाएगा कैम्प का सफल संचालन प्राचार्य श्रीमती सरिता जैन के प्रयासों से इस कैंप का सफल आयोजन हुआ जिसमें बच्चों के स्वास्थ्य से संबंधित जन्मजात हृदय स्क्रीनिंग की गई जिसकी रिपोर्ट प्रात होने के बच्चों निःशुल इलाज किया जाएगा बच्चों को आने जाने की सुविधा भी निःशुल्क रहेगी। एवम समस्त स्टाफ़ की उपस्थिति में शुभारंभ हुआ जिसमें इन विद्यालयों के अलावा अन्य विद्यालयों के बच्चों के स्वाथ्य का परीक्षण किया गया।बता दें कि सत्यसाईं संजीवनी हॉस्पिटल रायपुर के द्वारा पिछले 12 वर्षों में कुल 37 हजार से अधिक बच्चों को जन्मजात हृदय रोग से सम्बंधित लोगो का स्क्रीनिंग कर निशुल्क इलाज किया गया है यह विशेष रूप से उन बच्चों के लिए जिनके पास इलाज के लिए आर्थिक संशाधन नही है उनके लिए निःशुल इलाज किया जाता है।
0 Comments