Ticker

6/recent/ticker-posts

भाजपा के कार्यकाल में महंगाई की मार, सब्जियां बन गईं 'शाही फल'!* *धर्मेंद्रकान्त तिवारी

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

*अनूपपुर*। भगवा पार्टी अनूपपुर के जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र कांत ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आम आदमी पर महंगाई का असर हमेशा से चिंता का विषय रहा है और भाजपा सरकार के कार्यकाल में सब्जियों जैसे लहसुन 400 आलू 45रु.,प्याज 54रु.,टमाटर 42रु.,अदरक 80,मटर 100 रु.,परवल 80 रु.,भिन्डी 80 रूपये ,गोभी 34रु.,शिमला मिर्च 65रु.प्रति किलो के दामों में वृद्धि ने लोगों को बुरी तरह प्रभावित किया है।प्याज जैसी जरूरी चीजें जो कभी हर घर की जरूरत हुआ करती थीं,अब अनार जैसे विदेशी फलों जितनी महंगी हो गई हैं। इसी तरह आलू जो कभी हर रसोई की जरूरी सब्जी हुआ करती थी,अब लग्जरी आइटम बन गई है।टमाटर जो कभी रसोई की जरूरत हुआ करता था,अब आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गया है और बाजार में महंगे फलों की तरह बिक रहा है।महंगाई के इस दौर का सबसे चौंकाने वाला पहलू लहसुन की आसमान छूती कीमतें हैं जो अब काजू जितनी महंगी हो गई हैं।जरूरी चीजों की बढ़ती कीमतों ने जनता को सरकार के 'विकास' के संस्करण पर सवाल उठाने पर मजबूर कर दिया है।बढ़ती महंगाई के बारे में बार-बार पूछे जाने के बावजूद भाजपा नेता और प्रवक्ता चुप्पी साधे हुए हैं और इस तथाकथित 'विकास' का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।सवाल यह उठता है कि यह बढ़ती महंगाई विकास का संकेत है या जनहित का विनाश।आम नागरिक के लिए यह सवाल पहले से कहीं ज़्यादा गंभीर हो गया है।भारतीय मीडिया के लिए इन चिंताओं को संबोधित करना और भाजपा के कार्यकाल में महंगाई से पीड़ित लोगों की आवाज़ को बुलंद करना ज़रूरी है।सरकार को जवाबदेह ठहराने और आम लोगों के हितों का प्रतिनिधित्व करने में मीडिया की भूमिका अहम है।भाजपा के शासन में सब्जियों और ज़रूरी वस्तुओं की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी पर बुरा असर डाला है।महंगाई के मुद्दे पर भाजपा नेताओं की चुप्पी लोगों की पीड़ा को और बढ़ाती है।मीडिया के लिए इन चिंताओं को उठाना और सरकार से जवाबदेही की मांग करना ज़रूरी है।पारदर्शिता और संवाद के ज़रिए ही बढ़ती महंगाई के मुद्दों को प्रभावी ढंग से संबोधित किया जा सकता है,और आम आदमी का कल्याण सुनिश्चित किया जा सकता है। अनूपपुर  भगवा पार्टी के जिला जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र कांत तिवारी ने डबल इंजन की सरकार से  गरीब जनता को इस बढ़ती महंगाई से निजात दिलाये जाने की मांग की।


Post a Comment

0 Comments