रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
*जिला अध्यक्ष मो. असलम शेर ने किया ध्वजारोहण*
उमरिया। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) द्वारा 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर एक भव्य ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्थित NSUI कार्यालय में आयोजित किया गया, जहां संगठन के सदस्यों, छात्रों और गणमान्य नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 8:30 बजे राष्ट्रगान से हुआ, जिसमें उपस्थित सभी ने अपने राष्ट्र के प्रति सम्मान व्यक्त किया। NSUI के जिला अध्यक्ष मो. असलम शेर ने ध्वजारोहण किया गया एवं तिरंगे को सलामी देने के बाद राष्ट्रगान का गायन हुआ । तिरंगे के फहरते ही पूरा वातावरण वंदे मातरम् और जय हिंद के नारों से गूंज उठा। ध्वजारोहण के दौरान उपस्थित सभी ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता की भावना को महसूस किया। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष मो. असलम शेर ने अपने संबोधन में कहा, गणतंत्र दिवस हमारे देश की स्वतंत्रता, लोकतंत्र और संविधान की महत्ता को दर्शाने वाला पर्व है। यह हमें देश के प्रति अपने कर्तव्यों को याद दिलाता है और प्रेरणा देता है कि हम संविधान में दिए गए मूल्यों का पालन करें। उन्होंने युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। अंत में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माननीय जीतू पटवारी जी द्वारा दिए गए बचन पत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित उमरिया गणमान्य नागरिक एवं एनएसयूआई कार्यकर्ता व विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया।समारोह के अंत में सभी उपस्थित लोगों के बीच मिष्ठान का वितरण किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ।
0 Comments