रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
शहडोल / युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनुपम गौतम के मार्गदर्शन पर जिला महासचिव निशांत जोशी की नेतृत्व एवं जिला महासचिव प्रियांशु चौबे की अध्यक्षता में कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया है जो कि इस प्रकार है :-
इंदिरा गाँधी चौक (बुढार चौक) से शासकीय बिरसा मुंडा चिकिसालय चांपा तक सड़क चौडीकरण करने बाबत।
निवेदन किया है की वर्त्तमान में इंदिरा गाँधी चौक (बुढार चौक) से शासकीय बिरसा मुंडा चिकिसालय तक की सड़क बेहद सकरी है जिसमे आये दिन एम्बुलेंस एवं आम अन्य वाहन जाम में फंसते है। सम्पूर्ण शहडोल संभाग में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एक ही शासकीय चिकित्सालय महाविद्यालय स्थापित है, प्रायः लोग सम्पूर्ण संभाग से उक्त चिकित्सालय महाविद्यालय में इलाज करवाने हेतु आते है एवं कई बार मानव जीवन को बचाने के लिए कुछ सेकंड / मिनटों की आवश्यकता होती है। परन्तु यह बेहद खेद का विषय है की उक्त मार्ग सकरा होने की वजह से आये दिन नागरिको को अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस ज्ञापन के माध्यम से आपको यह भी अवगत कराना है की जैसा की पूर्व में समाचार पत्रों में यह प्रकाशन किया गया था की चिकित्सा महाविद्यालय के समीप कई धरमकाटें संचालित है जिसकी वजह से बड़े - बड़े ट्रकों की आवा - जाहि उक्त मार्ग से बनी रहती है जिससे आये दिन एम्बुलेंस एवं आपातकालीन बीमारियों के मरीज चिकित्सा महाविद्यालय पहुँचने में कठिनाइयों का सामना करते है। उक्त प्रकरण में युवा कांग्रेस शहडोल आपसे ध्यान आकर्षण करने की उपेक्षा रखती है. अतः आपसे उक्त संवेदनशील प्रकरण के निराकरण की अपेक्षा युवा कांग्रेस शहडोल रखती है। अन्यथा की स्थिति में संभाग की जनता के हित के लिए युवा कांग्रेस शहडोल सडको पर उतरकर आंदोलन करने हेतु बाध्य होंगे उक्त ज्ञापन में मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष शेख साजिल, नगर उपाध्यक्ष सोहेल आलम , राजेश, बादल वंशकार, पुष्पेंद्र वंशकार, हनी अरोड़ा, अवधेश, संजीव भास्कर, अनस खान ,सामी खान, सागर गुप्ता इमरान खान, समीर, मुस्ताक खान, साकिब खान, अर्श अली, अभिषेक , गाजू, फैजान खान, अन्य युवक कांग्रेस साथी एवं कांग्रेस जन मौजूद रहे।
0 Comments