Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ में सैकड़ों श्रद्धालुओं के निधन पर *कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि*

 




रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंगार के निर्देशानुसार एवं क़ौमी एकता प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्री सच सलुजा के मार्गदर्शन में आज जिला कांग्रेस क़ौमी एकता अध्यक्ष सबी खान बंटी आपने साथीयों के साथ गांधी चौक पर एकत्रित हो कर प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ में सैकड़ों श्रद्धालुओं के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की और  सबी खान बंटी ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ में संगम तट पर घटित दुर्घटना में अनेक श्रद्धालुओं के असमय काल - कवलित दुखद एवं ह्रदय विदारक है।हम सभी माँ गंगा से दिवंगतों की पुण्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की करबद्ध प्रार्थना करते हैं इस दौरान मुख्य रूप से सबी खान बंटी,सबी खान बंटी , मोहसिन खान,आशीष गोले ,आरिफ खान,अंशु चौधरी , अज़हर अंसारी,अखिल चौधरी, साजिद खान,सचिन चौधरी, ओम चौधरी ,निखिल चौधरी,वीरु मोगरे,पियूष चौधरी, राज चौधरी, यश गुप्ता ,शिवम सिंह ,अखिलेश सिंह ,इंद्रजीत सेन, सुमित पनिका, वीरू नट ,रोहित सिंह हसनैन, हरेंद्र सिंह ,सोनू खान , दानिश अंसारी, युसूफ अंसारी,राहुल सिंह, आयुष ,अहद अंसारी,सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।







Post a Comment

0 Comments