Ticker

6/recent/ticker-posts

यह बजट विकसित भारत के अटल संकल्प की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला बजट है :- अमिता चपरा

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

शहडोल। मध्य प्रदेश महिला वित्त विकास निगम की पूर्व अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी शहडोल जिले की नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता  चपरा जी ने बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है शनिवार भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विनय केवट ने जानकारी देते हुए बताया है कि भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा जी ने बड़े ही हर्ष उत्साह प्रफुल्लित मन से लोकसभा में पेश आम बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहां है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्‍व में वित्‍त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्‍तुत बजट ऐतिहासिक और आम जनता को खुश करने वाला बजट है।

ये बजट विकसित भारत के अटल संकल्प की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला बजट है।

गरीब,मध्यम वर्ग कि चिंता करने वाला यह बजट यथार्थ में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के समृद्ध भारत के विजन का एक दस्तावेज है बजट में  सभी वर्ग के हितों को संरक्षित किया गया है। मोदी जी ने इस बजट में गरीब, युवा,अन्नदाता किसान और महिला वर्ग के उत्थान के लिए सरकार के संकल्प को दोहराया है। दूरदर्शी और सर्वसमावेशी बजट के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी को बधाई, 

बजट में हर वर्ग की चिंता कर गरीब, महिला, किसान और नौजवानों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ साथ मध्यम वर्ग को राहत पहुंचाते हुए ₹12 लाख तक की आय पर इनकम टैक्स में छूट दी गई है,वही फसलों की उपज बढ़ाने हेतु प्रधानमंत्री धन-धान्‍य योजना का शुभारंभ कर किसानों को लाभ पहुंचाकर किसान को समृद्ध बनाने का काम किया गया है। 

वास्तव में इस वर्ष के बजट से केंद्र सरकार ने पुनः यह स्पष्ट संदेश दिया है यह आम जनमानस के लिए, आम जनता के लिए, सर्वहारा समाज के लिए यह बजट सर्वव्यापी एवं सर्वस्पर्शीय है।

गरीब स्ट्रीट वेंडर्स को सशक्त बनाने हेतु ₹30000 तक का डिजिटल क्रेडिट कार्ड पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत जारी होगा।

युवाओं में नए उद्यमीयों को प्रमोट करने हेतु MSME अंतर्गत ₹10000 करोड़ की नई फंडिंग की जाएगी।

अन्नदाताओं के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा ₹3 लाख से बढ़कर ₹5 लाख किया है जिससे उनको उपज क्षमता में आ रही आर्थिक बाधाओं में राहत देगा।

साथ ही कम उत्पादकता वाले 100 जिलों को चिन्हित कर कृषि उत्पादकता में सुधार लाने हेतु पीएम धन-धान्य कृषि योजना का आना अनुकरणीय है, नारी शक्ति को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने हेतु 5 लाख महिलाओं को ₹2 करोड़ तक का टर्म लोन उपलब्ध कराने की सुविधा बनाई जाएगी।

साथ ही सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण अभियान 2.0 के तहत आवश्यकता वाले क्षेत्रों के आठ करोड़ बच्चों एवं एक करोड़ गर्भवती माताओं का उदधार होगा।

गांव - गांव में बने सरकारी विद्यालयों में इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुदृढीकरण हेतु "भारत नेट" का हर विद्यालय में संचार किया जाएगा।

इस बजट को अगर आसान शब्दों में कहा जाए तो, "G-Y-A-N" यानी गरीब, युवा, अन्नदाता एवं नारी पर केंद्रित बजट है, जोकि पूर्ण रूप से समाज के हर जातक को सशक्त बनाने हेतु कारगर रहेगा।


Post a Comment

0 Comments