Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रीतम पाठक के सेवा निवृत्त में भाव भीनी बिदाई

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

पूजा आराधना कर विशाल भंडारा 

बिरसिंहपुर पाली--- एस ई सी एल कोल फील्ड्स लिमिटेड इंडिया की जोहिला क्षेत्र के बिरसिंहपुर पाली में इलेक्ट्रिशियन पद पर कार्यरत प्रीतम पाठक जी आज अपने दायित्व से कार्य मुक्त हो गये ।26-10-83 को इसी खदान से सेवा शुरू करने के बाद उन्होंने कर्तव्य निष्ठा के साथ सेवा करते हुए आज उसी खदान से सेवा निवृत्त हुए ।उनके सेवा निवृत्त के अवसर पर आज पूजा आराधना कर विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम श्री पाठक जी ने अपने कार्य स्थल तीन -चार खदान के मैनेजर आफिस के समक्ष रखा ।श्री पाठक जी अपने कार्य स्थल को ही पूजास्थल माना और उसे पूजा।सेवा निवृत्त के इस पावन अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिकों ने पहुंचकर उनकी इस तपस्या के निर्विघ्न पूर्ण होने पर हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त की है । श्री पाठक जी एस ई सी एल में कार्यरत रहते हुए श्रमिक जगत में इंटक की राजनीति से जुड़े रहे और विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करते हुए वर्तमान में एस ई सी एल कंपनी बिलासपुर में महासचिव जैसे दायित्व वान प्रमुख पद पर सुशोभित रहते हुए जोहिला क्षेत्र में संयुक्त सलाहकार समिति में और कंपनी में वेलफेयर सोसायटी का दायित्व निभा रहे हैं । उन्होंने जिस सेवा भाव से बेलाग लपेट कंपनी में सेवा की वह सदा अनुकरणीय रहेंगी ,साथ ही इंटक जैसे विशाल श्रमिक संगठन के ओहदे वर नेता के रूप में निस्वार्थ सेवाएं दी,वह आज आदर्श बनकर उनके पद चूम रही हैं । उनके सेवा निवृत्त के अवसर पर उपक्षेत्रीय प्रबंधक पाली, संयुक्त सलाहकार समिति के सदस्यों , उनके कोयला खदान के श्रमवीर साथियों और नगर की महानतम विभूतियों ने पहुंचकर हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए उनके शेष जीवन की मंगल कामनाएं अर्पित की।


Post a Comment

0 Comments