रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
• 600 नग नशीली टैबलेट जप्त
• 01 स्कूटी जप्त
• 02 नग मोबाइल फोन जप्त
पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही का निर्देश दिया जा रहा है इसी क्रम मे जयसिंहनगर पुलिस को नशे के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करने मे सफलता प्राप्त हुई है।
विवरण- दिनांक 12.03.2025 को जयसिंहनगर पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति स्कूटी में नशीली टेबलेट बेचने हेतु रखे हैं एवं ग्राम बांसा से जयसिंहनगर तरफ आने वाले हैं। सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर रेड कार्यवाही हेतु रवाना किया गया ।
पुलिस द्वारा बांसा रोड में घेराबंदी किया गया तथा उक्त स्कूटी को रोककर पूछताछ की गई। जिसमें उन्होंने अपना नाम क्रमशः अनंत शुक्ला पिता स्व० बाबूलाल शुक्ला उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड नं 01 ब्यौहारी एवं रजनीश उर्फ लाला शर्मा पिता स्व० छोटेलाल शर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी खुसरवाह का होना बताये। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 600 नग अवैध नशीली टेबलेट पाया गया। आरोपियों से उक्त टेबलेट संबंधी दस्तावेज मांगने पर उन्होंने कोई वैध दस्तावेज नही होना बताया। जिस पर उक्त नशीली टेबलेट, एक स्कूटी एवं 02 मोबाइल को जप्त कर उपरोक्त आरोपियों सहित अन्य 03 आरोपियों मुख्य सप्लायर पंकज गुप्ता, दीपक परमार एवं राहुल मिश्रा ( कुल 5) के विरूद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट एवं म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी अनंत शुक्ला एवं रजनीश उर्फ लाला शर्मा को गिरफ्तार किया गया। शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
महत्वपूर्ण भूमिका -उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जयसिंहनगर के नेतृत्व में सउनि० संतोष मिश्रा, आर0 रोहित यादव, नीरज शुक्ला, अर्जुन, चिरंजीवी चौधरी एवं नीरज की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।


0 Comments