रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
थाना धनपुरी में दिनांक 22.04.2025 को फरियादिया द्वारा सूचना दिया गया कि, उसका पति सुरेश बैगा
दिनांक 21.04.25 की रात्रि शराब के नशे में सोया था। जिसकी सुबह मृत्यु हो गई है। जिस पर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। दौरान जांच मृतक सुरेश बैगा के शव का बारीकी से निरीक्षण किया गया जो मृतक के गले की हड्डी धसी हुई पाई गई जिस पर थाना प्रभारी धनपुरी निरी. खेमसिंह पेन्द्रो द्वारा मृतक की पत्नी राधा कोल से कड़ाई से पूछताछ की गई जिस पर उसके द्वारा अपने पति सुरेश बैगा की गला घोंटकर हत्या करना स्वीकार की । जिस पर थाना धनपुरी में राधा कोल पति स्व० सुरेश कोल उम्र 27 वर्ष निवासी संग्राम सिंह दफाई धनपुरी के विरूद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपिया को गिरफ्तार किया जाकर दिनांक 24.04.2025 को माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी धनपुरी निरीक्षक खेमसिंह पेन्द्रो के नेतृत्व में उनि० नागेन्द्र प्रताप सिंह, रामप्रसाद प्रजापति, प्रआर0 राजू प्रसाद, आर0 अजय सिंह, शम्भू सिंह, सतवंत एवं मआर० रूपकुमारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
0 Comments