Ticker

6/recent/ticker-posts

पहलगाम के आतंकी घटना के विरोध में चौतरफा आक्रोश

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग

*मुंह तोड़ जवाब देंने की मांग-*

बिजुरी। जम्मू-कश्मीर स्थित पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में देशभर में चौतरफा आक्रोश है। भिन्न-भिन्न स्थानों से लोग जहां इस घटना कि कडी़ निंदा करते हुए केन्द्र सरकार से मुंहतोड़ कार्यवाई कि मांग कर रहे हैं। वहीं बेवजह के आतंकी घटना का भेंट चढ़ चुके 26 निर्दोष मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त कर, कैंण्डल मार्च निकाला जा रहा है।

*कोयलांचल नगरी बिजुरी में भी संवेदना व्यक्त कर निकाला गया कैण्डल मार्च-*

पहलगाम में नृशंस आतंकी हमला से आक्रोशित होकर लोक कल्याण परिषद बिजुरी ने भी इस घटना के विरोध में आतंकवाद का पुतला दहन किया। एवं पाकिस्तान के खिलाफ भी गुस्सा मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए, आंतकी घटना में मारे गए लोगों के लिए कैंडल मार्च निकाल उन्हें श्रद्धांजलि दिया गया। साथ ही केन्द्र सरकार से मांग किया गया कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद को जड़ से नष्ट कर, उन्हे सबक सिखाया जाए।

*स्टेशन‌ चौक‌ से रैली निकालकर किया गया पुतला दहन-*

22 अप्रैल मंगलवार को जम्मू-कश्मीर स्थित पहलगाम में आतंकियों ने सेना का वर्दी पहनकर जिस तरह से 26 पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग कर उन्हे मौत के घाट उतार दिया गया। उससे समूचे भारतवासी आक्रोशित हैं। और बुधवार 23 अप्रैल कि शाम स्टेशन चौक बिजुरी में लोक कल्याण परिषद के बैनर तले स्थानीय लोगों ने सामूहिक रूप से एकत्रित होकर आतंकवाद का पुतला दहन कर, पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। साथ ही घटना कि कडी़ निंदा करते हुए केंद्र सरकार से मुंहतोड़ कार्यवाई का आग्रह किये।


Post a Comment

0 Comments