Ticker

6/recent/ticker-posts

भालू की दस्तक से दहशत में आमाडांड़, फुलवारी टोला, वन विभाग बेखबर

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग

बिजुरी। समीपवर्ती क्षेत्र फुलवारी टोला-पेंड्रारोड मार्ग पर शुक्रवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने एक भालू को उसके शावक के साथ सड़क किनारे विचरण करते देखा। यह घटना उस समय घटित हुई जब राहगीर अपने रोजमर्रा के कार्यों से लौट रहे थे। भालू की उपस्थिति से लोगों में डर का माहौल बन गया, और कुछ समय के लिए आवागमन अवरुध्द रहा।

ग्रामीणों के अनुसार, भालू और उसका शावक जंगल से निकलकर सड़क किनारे कुछ देर तक विचरण करते दिखाई दिए, हालांकि उन्होंने सड़क पार नहीं की। भालू को देख राहगीरों ने दूरी बनाकर खुद को सुरक्षित किया और तत्काल मोबाइल पर वीडियो बनाते हुए एक-दूसरे को सतर्क किया। लोगों ने यह भी बताया कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब इस क्षेत्र में जंगली जानवर देखे गए हों, परंतु इस बार भालू को शावक के साथ देखना चिंता व भय का माहौल निर्मित करता है, साथ ही यह संकेत भी देता है कि क्षेत्र में वन्यजीवों की सक्रियता बढ़ रही है।

घटना की जानकारी तत्काल वन विभाग को दी गई, लेकिन समाचार लिखे जाने तक विभाग की ओर से कोई टीम मौके पर नहीं पहुंची थी, ना ही किसी प्रकार की चेतावनी बोर्ड या गश्त की व्यवस्था की गई है। इससे ग्रामीणों में वन विभाग की उदासीनता को लेकर रोष व्याप्त है।

स्थानीय लोगों ने मांग की है कि वन विभाग क्षेत्र में सतत गश्त शुरू करें और लोगों को सुरक्षित मार्ग उपलब्ध कराऐं। साथ ही ऐसे संवेदनशील स्थानों पर चेतावनी संकेतक लगाए जाएं, जिससे किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

उल्लेखनीय है कि कोतमा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाला यह इलाका घने जंगलों से घिरा हुआ है, जहां अक्सर जंगली जानवरों की आवाजाही बनी रहती है। बावजूद इसके, विभाग द्वारा अभी तक कोई भी स्थायी समाधान नहीं अपनाया गया है।


Post a Comment

0 Comments