रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
थाना देवलोंद क्षेत्रांतर्गत दिनांक 27.05.25 को थाना देवलोंद पुलिस देहात भ्रमण के दौरान जीरो पार्क
बाणसागर के पास ब्यौहारी की ओर से आ रहा एक सफेद-नीले रंग का हाईवा वाहन क्र. MP-17-HH-3684।संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस द्वारा रोका गया। वाहन में गिट्टी लोड होना पाया गया। चालक ने अपना नाम शारदा बैस पिता रामकरण बैस, उम्र 22 वर्ष, निवासी बाघड़, थाना रामपुर नैकिन, जिला सीधी का होना बताया एवं वाहन स्वामी का नाम प्रशांत सिंह निवासी पी. टी. एस. चौराहा, रामनिरंजन नगर, रीवा बताया गया । ।
वाहन चालक से हाईवा में लोड गिट्टी एवं वाहन संबंधित वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु कहा गया
जिसपर चालक द्वारा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए मौके पर वाहन सहित लोड गिट्टी की अनुमानित कुल कीमती ₹20,21,000/- रु. है, जिसे देवलोंद पुलिस द्वारा अवैध रूप से खनिज परिवहन करने पर जप्त कर विधिवत पुलिस कब्जे में लिया गया। देवलोंद पुलिस द्वारा उक्त अवैध खनिज को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध बी.एन.एस एवं खनिज अधिनियम एवं मो. व्ही. एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी देवलोंद उ.नि. सुभाष दुबे के नेतृत्व में प्र. आर. भरत शुक्ला, आर. अभिषेक
तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
0 Comments