रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
दिनांक 28.05.2025 को थाना धनपुरी पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपिया चच्ची उर्फ
अकीलुन बेगम पति सफ्फार, उम्र 57 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 17, संग्राम सिंह दफाई, धनपुरी, द्वारा अपने निर्माणाधीन मकान में अवैध मादक पदार्थ गांजा विक्रय करने के लिये छिपाकर रखा गया है, आरोपिया पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों में जेल जा चुकी है।
मुखबिर सूचना की गंभीरता से लेते हुए धनपुरी पुसिस द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर मौके पर पहुंचकर
घेराबंदी कर दबिश दी गई, जहां आरोपिया को मौके से दस्तयाब कर उसके निर्माणाधीन मकान की तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान एक गड्ढे में छिपाई गई प्लास्टिक की बाल्टी के अंदर से कुल 01 कि. 373 ग्राम अवैध मादक
पदार्थ गांजा (अनुमानित कीमत ₹10,000) बरामद किया गया। आरोपिया को मौके पर गिरफ्तार कर अवैध मादक पदार्थ को विधिवत जप्त किया गया।
आरोपिया चच्ची उर्फ अकीलुन बेगम पति सफ्फार, उम्र 57 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 17, संग्राम सिंह
दफाई, धनपुरी, शहडोल के विरुद्ध थाना धनपुरी में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर दिनांक 29.05.2025 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक खेमसिंह पेन्ट्रो के नेतृत्व में सउनि भारत सिंह, सउनि भूपेन्द्र सिंह,
प्र. आर. गजेन्द्र सिंह, दिनेश सिंह, गेंदसिंह, शैलेन्द्र, आर. राजेश शर्मा, शंभू एवं महिला आरक्षक प्रिया अग्रवाल की सराहनीय भूमिका रही।
0 Comments