रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
जल चौपाल लगाकर कलेक्टर ने लोगों को बताया जल का महत्व
शहडोल - कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत तहसील सोहागपुर के ग्राम जोधपुर में प्रस्फुटन वाटिका प्रांगण में जल का महत्व बताने के लिए जल चौपाल लगाई। कलेक्टर ने जल का महत्व बताते हुए कहा कि जल ही जीवन है और इसके बिना मानव जीवन की कल्पना असंभव है। उन्होंने बताया कि जल संसाधनों का अंधाधुंध दोहन भविष्य के लिए गंभीर संकट पैदा कर सकता है। इसलिए वर्षा जल संचयन, टपक सिंचाई तथा पारंपरिक जल स्रोतों के संरक्षण की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जल को बचाने के लिए केवल एक व्यक्ति की जिम्मेदारी नही बल्कि हम सभी कि जिम्मेदारी है कि आने वाले पीढ़ियों के लिए पानी का संचयन करंे। उन्होंने कहा कि जल के बीना जीवन संभव नही है, जल अमूल्य है, इसे बचाने के लिए हम सभी को सामूहिक प्रयास करना होगा। उन्होनें कहा कि गांव आपका है, जल स्त्रोत भी आपके हैं, मिट्टी भी आपकी है और इनका उपभोग भी आप सभी ग्रामवासी करते हैं। प्रदेश सरकार द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान का संचालन स्थानीय समुदाय के सहयोग से किया जा रहा है। आप सभी लोग सहभागी बनें, जिला प्रशासन आपके साथ है।
जन चौपाल को सम्बोंधित करते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अरविंद शाह ने कहा कि जल प्रकृति का अमूल्य उपहार है और इसका संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा बदलते मौसम, भू-जल स्तर में गिरावट और अनियमित वर्षा के चलते जल संकट लगातार गंभीर होता जा रहा है। ऐसे में जल का विवेकपूर्ण उपयोग और संरक्षण अत्यंत आवश्यक हो गया है।
जन चौपाल में जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री विवेक पाण्डेय, जन अभियान परिषद ब्लाक समन्वयक श्रीमती प्रिया सिंह बघेल, ग्राम पंचायत सचिव श्री मनोज मिश्रा, श्री राहुल द्विवेदी, जन अभियान परिषद के ग्राम प्रस्फुटन समिति, नवांकुर संस्था के सदस्य, सीएमसीएलडीसी के छात्र-छात्राएं एवं ग्रामवासी उपस्थित थें।
0 Comments