रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
शहडोल / हाल ही में मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें पीएमश्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनपुरी का परीक्षा परिणाम श्रेष्ठतम रहा 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 97.67% रहा जबकि 10वीं कक्षा का 97.43 % रहा 12वीं कक्षा में विज्ञान संकाय में कुमारी सपना यादव ने 500 में 418 अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया वहीं गणित संकाय से साक्षी पटेल ने 500 में 406 अंक हासिल कर विद्यालय में द्वितीय स्थान पर रहीं। कला संकाय में कुमारी श्वेता कुशवाहा ने 500 में 390 अंक हासिल करके विद्यालय में कला संकाय में प्रथम स्थान पर रहीं। इसी प्रकार कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में 500 में 449 अंक हासिल करके अदिति प्रजापति प्रथम स्थान पर 442 अंक के साथ श्रुति कुशवाहा द्वितीय स्थान पर और 437 अंक अर्जित करके तेजस्वी कचेर कक्षा में तृतीय स्थान पर रही । छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती अनुपमा प्रकाश एवं सभी शिक्षकों के द्वारा छात्राओं को बधाई प्रेषित की गई । सभी छात्राओं उनके अभिभावकों, विद्यालय परिवार के शिक्षकों एवं क्षेत्र के नागरिकों में इतने अच्छे परीक्षा परिणाम को लेकर खुशी की लहर व्याप्त है सभी ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
0 Comments