रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
10 वर्षीय बच्चा हुआ था गंभीर घायल, पुलिस ने जेसीबी भी जब्त की
दिनांक 06.05.2025 को थाना सिंहपुर में फरियादिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसका लगभग 10
वर्षीय नाबालिग पुत्र बुढ़ार स्थित केमिकल फैक्ट्री के पीछे एक जे.सी.बी. मशीन के नीचे आकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिससे उसकी पसलियों की हड्डियाँ टूट गईं।
प्रकरण में थाना सिंहपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान घटनास्थल का निरीक्षण कर जे.सी.बी. मशीन व चालक की तलाश की गई। घटनास्थल पर उपस्थित साक्ष्यों व गवाहों से यह पुष्टि हुई कि उक्त जे.सी.बी. एक नाबालिग बालक द्वारा चलायी जा रही थी, जिसके पास जेसीबी चलाने हेतु कोई वैध लाइसेंस, प्रशिक्षण या दस्तावेज नहीं था।
पूछताछ में यह तथ्य सामने आया कि जे.सी.बी. मालिक सुमित द्विवेदी पिता शेषमणि द्विवेदी, निवासी भुतही मोहल्ला, बुढार द्वारा यह जानते हुए भी कि चालक नाबालिग है और उसके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं है, उसे जे.सी.बी. चलाने की अनुमति दी गई। इसी लापरवाही के चलते एक अन्य 10 वर्षीय बालक जे.सी.बी. की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हुआ।
प्रकरण में आरोपी जेसीबी मालिक सुमित द्विवेदी के विरुद्ध बी. एन. एस. एवं किशोर न्याय (बालकों की
देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 के तहत प्रकरण में धाराएं वृद्धि कर दिनांक 27.05.2025 को गिरफ्तार किया गया। साथ ही घटना में प्रयुक्त जेसीबी (क्रमांक MP05 DB 0216) को जप्त कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। आरोपी को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बुढ़ार निरीक्षक संजय जायसवाल के नेतृत्व में उपनिरीक्षक उमाशंकर चतुर्वेदी,सहायक उपनिरीक्षक रविदास संत, सहायक उपनिरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह एवं अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका सराहनीय रही।
0 Comments