रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
“लोक माता देवी अहिल्या बाई, जीवन और दर्शन” प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय आर० व्ही० पी० एस० स्नातकोत्तर महाविद्यालय उमरिया दिनांक 28 मई 2025।।
“लोक माता देवी अहिल्या बाई, जीवन और दर्शन” विषय के अंतर्गत निबंध लिखने एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया , प्रतियोगिता के दौरान सभी विद्यार्थियों ने लोक माता देवी अहिल्या बाई - जीवन और दर्शन विषय पर हिन्दी साहित्य की गद्य शैली के सबसे प्रारंभिक मानक निबंध लेखन के माध्यम से देवी अहिल्या बाई के चरित्र और जीवन के बारे में अपने शब्दों और विचारों में वर्णित किया, साथ ही चित्रकला के माध्यम से लोक माता देवी अहिल्या बाई की छवि अलग-अलग कृतियों के रूप में हमारे सामने आईं विद्यार्थियों के मन में स्वयं पर गर्व और प्रतिभागी होने का उत्साह साफ झलकता हुआ दिखाई दिया कार्यक्रम में माननीय संस्था प्रमुख प्राचार्य डॉ विमला देवी मरावी, प्राध्यापक डॉ० अरविंद शाह बरकड़े, श्री ऋषिराज पुरवार, डॉ० तुलसी रानी पटेल, डॉ० मीना सिंह, अतिथि विद्वान श्री प्रमोद तिवारी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते रहे तथा कार्यक्रम को सफल बनाया।
0 Comments