Ticker

6/recent/ticker-posts

गुड शेफर्ड कॉन्वेंट स्कूल की जुड़वां बहनों की 10वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार सफलता

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग

शहडोल जिले के कोल्हारी निवासी जुड़वां बहनों वैष्णवी सिंह और जानवी सिंह ने सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन कर पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। दोनों छात्राएं गुड शेफर्ड कॉन्वेंट स्कूल, शहडोल की छात्राएं हैं, जो जिले के प्रतिष्ठित सीबीएसई स्कूलों में से एक है।
• वैष्णवी सिंह ने परीक्षा में शानदार 96.6% अंक प्राप्त किए हैं।
• वहीं उनकी बहन जानवी सिंह ने भी उत्कृष्ट 89.8% अंक हासिल कर अपनी मेहनत और लगन का परिचय दिया है।

इन दोनों होनहार बेटियों के पिता श्री जितेंद्र बहादुर सिंह एवं माता श्रीमती मनीता सिंह हैं, जो कोल्हारी, शहडोल के निवासी हैं। इनकी सफलता से पूरे परिवार, स्कूल और गांव में हर्ष की लहर है।

अपनी सफलता को लेकर वैष्णवी ने बताया कि वह आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती हैं ताकि समाज की सेवा कर सकें। वहीं जानवी ने कहा कि उसकी रुचि कानून के क्षेत्र में है और वह आगे वकील बनकर न्याय व्यवस्था में योगदान देना चाहती हैं।

स्कूल प्राचार्य ने भी दोनों छात्राओं की सराहना करते हुए कहा, “वैष्णवी और जानवी शुरू से ही अनुशासित और मेहनती छात्राएं रही हैं। इनकी सफलता हम सभी के लिए प्रेरणा है।”

यह जुड़वां बहनें आज हजारों छात्रों के लिए मिसाल बन गई हैं कि मेहनत, लगन और परिवार का सहयोग मिलकर किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।

इन दोनों होनहार छात्राओं के पिता श्री जितेंद्र बहादुर सिंह और माता श्रीमती मनीता सिंह, जो कोल्हारी, शहडोल के निवासी हैं, ने भी अपनी बेटियों की उपलब्धि पर गहरी खुशी जताई है।

श्री सिंह ने कहा,

“हमने हमेशा बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उनकी मेहनत और समर्पण ने आज यह सफलता दिलाई है।”


Post a Comment

0 Comments