Ticker

6/recent/ticker-posts

कांग्रेस जिलाध्यक्ष के स्वागत कार्यक्रम से ग़ायब रहें कद्दावर नेता

 


रिपोर्ट @संतोष कुमार मिश्रा 

कांग्रेस में क्षत्रपों में बंटी कांग्रेस 

उमरिया --- कांग्रेस के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष की घोषणा के बाद से ही जिले के कद्दावर नेताओं को सांप सूंघ गया , और उन्होंने अपने घिसें हुए मौहरो को मैदान में उतार कर विरोध के स्वर मुखर कर दिया गया । कद्दावर नेताओं के खास माने जाने वाले मोहरों के जरिए विरोध में विधिवत प्रेस नोट जारी कर नव नियुक्त जिलाध्यक्ष के नाम पर आपत्ति जाहिर करते हुए कांग्रेस आलाकमान को अपने फैसले पर पुनर्विचार कर दुसरा जिलाध्यक्ष बनाने की घोषणा करने की सलाह दे डाली, यही पर बात नहीं रूकी और कांग्रेस के क्षत्रपों की काली करतूत की परछाई नवागत जिलाध्यक्ष के आगमन पर साफ दिखाई दे गयी । जानकर हैरानी होगी की नवागत जिलाध्यक्ष के स्वागत कार्यक्रम से उमरिया जिले के कद्दावर नेता पूर्व विधायक, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय सिंह , पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, नगरपालिका उमरिया के पति त्रिभुवन प्रताप सिंह, बिजेंद्र, सिंह (अब्बू) यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष,ओ पी व्दिवेदी वरिष्ठ कांग्रेस नेता, मनोज सिंह ब्लाक अध्यक्ष मानपुर, संजय अग्रवाल ब्लाक अध्यक्ष करकेली , पूर्व अध्यक्ष सुरेश सिंह ,कांग्रेस की बांधवगढ़ क्षेत्र की विधानसभा की प्रत्याशी सावित्री सिंह, मानपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी तिलक राज सिंह , प्रेस विज्ञप्ति जारी करने वाले सूर वीर जो कांग्रेस की टिकट मांग रहे थे बिंदे सिंह, कांग्रेस के ही छत्रपाल सिंह,इराज खान आदि नेताओं ने इस कार्यक्रम में शिरकत नहीं की । इस प्रकार से देखा जाए तो जिले भर के वह कांग्रेस नेता जो की बघरी से जुड़े हुए हैं उन सभी लोगों ने जिला अध्यक्ष के आगमन के इस स्वागत कार्यक्रम का पूरी तरह से बायकाट कर दिया । जिला अध्यक्ष के कार्यक्रम में कांग्रेस की सत्ता शासन में राज करने वाले इन नेताओ को जिलाध्यक्ष का यह बदलाव से उनके आस्तीन में सांप लोट गया । इन परिस्थितियों में नवागत जिलाध्यक्ष को जो कांटों भरा ताज मिला है, वह कांग्रेस की मंशा पर खरे कैसे उतरेंगे यह सवाल हर एक के मन मस्तिष्क में कौतूहल पैदा कर रहा है ।इन नेताओ ने इस कार्यक्रम का बायकांट कर न सिर्फ विजय कोल के लिए मुसीबत खड़ी कर दिया है , बशर्ते वह कांग्रेस को ही खुली चुनौती दे दी है की अब जिले में कांग्रेस कैसे काम करेंगी । इन चुनौतियां से विजय कोल कैसे विजय हासिल करेंगे यह तो अभी भी भविष्य में छिपा हुआ है ।


Post a Comment

0 Comments