रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा नशे एवं सट्टा/जुआ के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु सभी थाना / चौकी
प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में लगातार कार्यवाही की जा रही हैं।
थाना धनपुरी क्षेत्रांतर्गत दिनांक 15.05.25 को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई
कच्छी मोहल्ला, धनपुरी के पास में एक व्यक्ति सट्टा पर्ची के माध्यम से लोगों को पैसे की हार जीत के दाव लगवा रहा है। सूचना पर सोहागपुर पुलिस द्वारा सूचना स्थान में घेराबंदी कर दबिश देकर आरोपी 1. मो. रफी पिता शेख इस्हाक उम्र 31 साल निवासी पुरानी नगर पालिका के पीछे धनपुरी थाना धनपुरी 2. अच्छेलाल सेन निवासी धनपुरी शहडोल के पास के कब्जे से सट्टा खिलाने से प्राप्त नगदी 720 रुपये, एक अदद सट्टा पर्ची एवं पेन आरोपियों से जब्त किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी धनपुरी के नेतृत्व में सउनि भूपेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।
0 Comments