Ticker

6/recent/ticker-posts

लोक अदालत में 65 प्रकरण सुलझने से 165 लोग हुए लाभांवित

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग

बिरसिंहपुर पाली ----व्यवहार न्यायालय पाली में आयोजित लोक अदालत में आज 65 प्रकरणों में 165 पक्षकार लाभांवित हुए ,साथ ही 1366035  रूपये की वसूली की गयी ।
व्यवहार न्यायालय पाली में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष माननीय प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश विवेक गुप्ता के मार्गदर्शन में व्यवहार न्यायालय पाली में लोक अदालत का आयोजन किया गया । लोक अदालत के शुभारंभ अवसर पर व्यवहार न्यायालय बिरसिंहपुर पाली के माननीय न्यायाधीश वरिष्ठ खंड श्रीमती पूजा गोले जी एवं कनिष्ठ खंड के माननीय न्यायाधीश गोपाल नंदन पाल के साथ  पाली तहसील के विव्दान अधिवक्ता और पक्षकार , पीड़ितो की उपस्थिति में हुआ ।



आज के लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन के कुल 278 प्रकरण रखें गये थे जिनमें से 58 प्रकरणों का निराकरण किया गया और 58 लोग लाभान्वित हुए । इस लोक अदालत में न्यायालय श्रीमती पूजा गोले व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड के न्यायालय में लंबित प्रकरणों में से  कुल 43 प्रकरणों का निराकरण किया गया , जिसमें 110 पीड़ितों को अविलंब न्याय मिला, साथ ही श्री गोपाल नंदन पाल व्यवहार न्यायालय कनिष्ठ खंड के अदालत के 22 प्रकरणो का निराकरण किया गया जिसमें 55 लोग लाभान्वित हुए । यह लोक अदालत इस सत्र का दूसरी लोक अदालत है ।


Post a Comment

0 Comments