Ticker

6/recent/ticker-posts

एक सितंबर को हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान को संकल्प दिवस के रूप में मनायेगा

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

मध्य प्रदेश शिक्षक संघ की बैठक में लिया निर्णय

अनूपपुर। हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान 24 अगस्त को शासकीय उच्च.माध्य.विद्या.कन्या अनूपपुर में मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संजय निगम की अध्यक्षता में जिला इकाई की बैठक का आयोजन किया गया। जिसे संकल्प दिवस के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया।

मध्य प्रदेश शिक्षक संघ की प्रदेश इकाई के निर्देशन में जिले के सभी विद्यालयों में 1 सितंबर 2025 को "हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान एक संकल्प दिवस के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया। इस दिन प्रदेश के सभी विद्यालय में यह कार्यक्रम को आयोजित किया जाएगा। जहां सभी शिक्षक अपने पदीय दायित्वों के समुचित निर्वाहन का संकल्प लेंगे। बैठक में संभागीय संगठन मंत्री डॉ नरेंद्र पटेल, जिला सचिव शिलबंत तिवारी,जिला संगठन मंत्री मिथलेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण मौर्य, नगर इकाई के अध्यक्ष अमिता मरावी, ब्लाक जैतहरी अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, तहसील इकाई जैतहरी के अध्यक्ष केशकली राठौर, पुष्पराजगढ़ तहसील अध्यक्ष जीनाचंद संत के साथ मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के सदस्य उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments