Ticker

6/recent/ticker-posts

संतोषी माता जी का धूमधाम से मनायी गयी 53 वी वर्षगांठ

 


रिपोर्ट @संतोष कुमार मिश्रा 

बिरसिंहपुर पाली --- धार्मिक नगरी बिरसिंहपुर पाली में आज गंजरा धाम में स्थापित संतोषी माता जी की वर्षगांठ अत्यंत धूमधाम और पूजा आराधना के साथ संपन्न हुआ । इस अवसर पर आज सुबह से ही पूजा आराधना का दौर शुरू हो गया ।आज संतोषी माता मंदिर में विधिवत पूजा की गयी। तत्पश्चात्  माता के दरबार में भजन गीतों की श्रंखला शुरू हुई ,साथ ही विशाल भंडारा का आयोजन किया गया , जिसमें लगभग हजारों भक्तों ने माता रानी के दरबार में पहुंच कर माथा टेका और आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आनन्द उठाया । पाली नगर की गंजरा धाम में विराजित मां संतोषी भक्तों की आस्था और विश्वास के साथ मन्नत मांगने आते हैं और हजारों भक्तों की मन्नतें पूरी होने पर आस्था और विश्वास का केन्द्र बन गया है ।यही वजह है कि यहां पर हर दिन भक्त पहुंचते हैं और आशीर्वाद लेकर धन्य हो जातें हैं ।यही वजह है की आज माता रानी का पर्व उत्सव और उत्साह के रूप में मनाया गया । बताया गया की 53 वर्ष पूर्व इस मंदिर में संतोषी माता की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा शिवचरन नामक पंडा ने किया था तब से लेकर आज तक इस मंदिर की महिमा और प्रसिद्धि निरंतर रूप से चलती आ रही है ।आज भी माता के दीवाने भक्त माता रानी के जयकारे लगाते और माथा टेकते और माता रानी के भजनों में झूमते दिखाई दे रहे हैं । माता रानी की सब पर कृपा बरसती रहें इन्हीं मंगल कामनाओं के साथ भक्तो ने माता रानी का दरबार सजा रखा है ‌। आज आर्केस्ट्रा टीम में ढोलक में राजवीर बाबा,आक्टोपेड में सौरभ बर्मन,आर्गन में अमित पटेल, गायिका अंजली गुप्ता, अम्बे गुप्ता, आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के संयोजक विश्वरूप उपाध्याय ने किया ,जिनकी टीम ने सुमधुर ध्वनि में भक्ति गीतों से उपस्थित समुदाय का मन मोह लिया ।

हनुमान मंदिर में चालीसा पाठ, पूजा ,हवन,भंडारा 

नगर में स्थापित विश्व प्रसिद्ध बिरासनी मंदिर के हनुमान मंदिर में आज प्रातः काल हनुमान जी की विधिवत पूजा आराधना कर हवन किया गया तत्पश्चात 108 बार  हनुमान चालीसा का पाठ और सुन्दर काण्ड का पाठ किया गया तत्पश्चात प्रसाद वितरण भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया।यह कार्यक्रम नवयुवक मंडल और नगर के भक्त गणों के व्दारा आयोजित किया गया ।इस तरह  यह शनिवार  धार्मिक नगरी की अपनी परंपरा के अनुरूप एक बार फिर अलख जगा गया। ‌


Post a Comment

0 Comments