Ticker

6/recent/ticker-posts

विप्र ,संत और भक्ति ज्ञान के अद्भुत त्रिवेणी संगम के साथ परशुराम प्रगटोतसव सम्पन्न

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग

सच्चे मन से किया गया कार्य निश्चित रूप से पूर्ण होता है। महंत लवलीन महराज*  





अनूपपुर । विप्र समाज के संयोजन में एकीकृत ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान भार्गव परशुराम जी का जन्मोत्सव अत्यंत उत्साह और गरिमामय वातावरण में अनूपपुर सनातन धर्मस्थली श्री राम जानकी मंदिर में भव्यता के साथ भगवान परशुराम के चित्र में विंध्य संत गौरव स्वामी आश्रम धारकुंडी परमहंस अमरकंटक के महंत लवलीन जी महाराज एवं हनुमत आश्रम खामीडोल शाहपुर जगतगुरु स्वामी दांडी जी महाराज  तथा मां काली भक्त अमरकंटक के संत  राजेश अजाद बाबा के उपस्थित में संपन्न हुआ ,अपराह्न  3:00 बजे से  पंडित विद्याधर पांडे अध्यक्ष अखिल भारतीय एकीकृत ब्राह्मण परिषद पारंपरिक वेशभूषा मे  पत्नी के साथ पूजन अर्चन किया पूरा वातावरण वैदिक मंत्र मंदिर के विद्वान आचार्यों एवं अन्य उपस्थित ब्राह्मण वेद पाठी जनों ने वेद पाठ के साथ पूजन सम्पन्न हुआ।अद्भुत और अत्यंत आनंद उत्सव मे सभी विप्र गगन भेदी जयकारो के साथ तन मन का शुद्ध भूलकर जय हो करते हुए विशाल भावनात्मक भाव से  माला समर्पित किया ।भक्ति भाव के साथ भजन कीर्तन हुआ तब  वह समय आया जिसकी प्रतिक्षा लंबे समय थी, मांगलिक वाद्य शंख विजयघंट नगाड़े और अन्य  परंपरा अनुसार मांगलिक कलश लेकर माताएं श्रीमती संध्या पांडे, श्रीमती बेला शुक्ला, श्रीमती रजनी, श्रीमती पूजा शुक्ला, श्रीमती सावित्री त्रिपाठी,श्रीमती विद्या शर्मा जगतगुरु स्वामी दांडी जी महाराज एवं लवलीन दास जी के साथ पधारे  स्वामी राजेश अजाद जी का अगवानी कर उन्हें कार्यक्रम स्थल तक आदर पूर्वक लाया गया जहां सभी संतों के द्वारा विशाल भगवान परशुराम जी के प्रतिमा में माल्यार्पण करते हुए पूजन किया । उपस्थित संतों का आयोजक मंडल के पंडित मधुसूदन द्विवेदी, शेषनारायण शुक्ला और सतेन्द्र स्वरूप दुबे जी के द्वारा श्रीफल, साल और विशाल माला से मंचासीन संतों का सम्मान किया ।        

*सच्चे मन से किया गया कार्य निश्चित रूप से पूर्ण होता है। *बाबा लवलीन महराज*

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से आपने अत्यंत सारगर्भित  विचार रखते हुए आदरणीय संत लवलीन महराज जी ने कहा कि भगवान परशुराम जन-जन के मन में व्याप्त हैं , सभी की भावनाओं को समझते हुए उनकी मदद करते हैं, हैहय वंशज सहस्त्र अर्जुन की कथा भूमिका में रखते हुए भार्गव परशुराम जी के पराक्रम  बल विक्रम धैर्य शौर्य का वर्णन करते हुए आपने कहा कि हमें उनके बताए गए मार्गों पर चलना चाहिए और अनूपपुर का विप्र समाज जो कार्य कर रहा है निश्चित रूप से सराहनीय है और इसे लक्ष्य की पूर्ति अवश्य मिलेगा क्योंकि अनूपपुर का विप्र समाज निस्वार्थ एवं सच्चे मन से कार्य करते हैं,  इसलिए विप्र समाज अपने उद्देश्यों पर निश्चित रूप से सफलता प्राप्त करेगा यह मुझे पूर्ण विश्वास है।
 सभा का पांडित्यपूर्ण संचालन करते हुए विप्र समाज के संयोजक  रामनारायण द्विवेदी ने पूरे आयोजन पर विहंगम प्रकाश डालते हुए कहा कि  विप्र समाज गठन की आवश्यकता क्यों पड़ी इसका लक्ष्य क्या है और आगे क्या करना है इस पर प्रकाश डालते हुए अत्यंत समास शैली में विचार रखते हुए आपने बताया की ब्राह्मण समाज ब्राह्मणों के हित के लिए चंदा और राजनीति से हटकर कार्य कर रहा है और आगे समस्त विप्रवर जनों से संपर्क स्थापित कर नारियल और जनेऊ लेकर सदस्यता अभियान को आगे बढ़ रहा है और अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर है जिसके  परिणीति मे आज इस सभा में अमरकंटक क्षेत्र के विभूति संत हमारे बीच उपस्थित हैं । संत राजेश आजाद जी अमरकंटक का आशीष वचन देते हुए कहा कि जिस तरह अनूपपुर का विप्र समाज आस्था से कार्य कर रहा है बिना चंदा बिना राजनीति का यह अनुकरणीय साबित होगा।
सभा समापन में अध्यक्षता कर रहे जगतगुरु माननीय स्वामी दंडी महाराज ने इस आयोजन को मुक्त कंठ से आशीर्वाद दिया और इसके उत्तरोत्तर बढ़ने के लिए कामना किया तथा अनूपपुर के विप्र समाज को जब भी मेरी जरूरत पड़े मैं पूर्ण मनोयोग से हमेशा उपलब्ध रहूंगा ,
समापन क्रम में आभार व्यक्त करते हुए सुयोग्य व्यक्तित्व पंडित सुरेंद्र शुक्ला ने आए हुए संतो के प्रति इस आशा के साथ आभार व्यक्त किया की हम जब भी आपको याद करें हमारी छोटी सी आमंत्रण में आने की कृपा अवश्य करें  आप संतो के आगमन से इस  आयोजन की की गरिमा बढ़ा है , अनूपपुर जिले का विप्र समाज हमेशा आपका आभारी रहेगा। परशुराम प्रकटोत्सव कार्यक्रम के अंत में भजन की शानदार प्रस्तुति राम सजीवन गौतम एवं  ऋषि राज सिंह और उनकी टीम कुमारी अनुष्का गौतम, कुमारी कृतिका मिश्रा, कुमारी कृष्णा श्रीवास्तव और कृष्णा सिंह प्रस्तुत की जो निश्चय ही मनभावन रहा। इस आयोजन  मंडल में प्रमुख रूप से सर्व पंडित चैतन्य मिश्रा, पंडित बाबूलाल पाठक, पंडित संजय मिश्रा, पंडित देवानंद शुक्ला, पंडित प्रदीप पांडे, पंडित श्रीनिवास तिवारी, पंडित मधुकर चतुर्वेदी,  जितेंद्र पांडे , दिलीप शर्मा ,संदीप मिश्रा,पंडित वेद प्रकाश गर्ग, पंडित बिहारी लाल तिवारी, रामसुंदर शर्मा,  मयंक त्रिपाठी,  आदर्श दुबे , महेश मिश्रा क्योटार,  बीके मिश्रा सकोला,  धीरेंद्र द्विवेदी चकेटी, उपसरपंच एवं जिले के कोने-कोने से प्रतिनिधि उपस्थित रहे। समापन में भंडारा प्रसाद का वितरण किया गया सभी प्रसाद प्राप्त किया सभी प्रसाद प्राप्त किया और प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग जिनका प्राप्त हुआ उनके प्रति आभार व्यक्त किया।


Post a Comment

0 Comments