Ticker

6/recent/ticker-posts

जयसिंहनगर न्यायालय परिसर में नेशनल लोक अदालत क्या हुआ आयोजन

 


रिपोर्ट @जयप्रकाश नामदेव

जयसिंहनगर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के आदेश अनुसार प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में 10 मई को वर्ष 2025 की द्वितीय नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला मुख्यालय सहित जिले की सभी तहसीलों में स्थित न्यायालयों में किया जाना प्रस्तावित था l

उसी तारतम्य मे आज तहसील मुख्यालय जयसिंहनगर में नेशनल लोक अदालत का औपचारिक शुभारम्भ प्रातः 10 बजे अधिवक्ता संघ जयसिंहनगर के अध्यक्ष डी पी तिवारी की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ जिसमे प्रमुख रूप से माननीय अपर जिला एबम् सत्र न्याय धीश्  सिवलाल केवट जी और न्याय धीश् वर्ग 1 कीर्ति उइके वर्ग 2 लघुता मरकाम उपस्थित रहे उन्होने बताया कि नेशनल लोक अदालत में आपराधिक शमनीय प्रकरण, परक्राम्य अधिनियम की धारा 138 के तहत प्रकरण, बैंक रिकवरी संबंधी मामले, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा संबंधी प्रकरण एवं वैवाहिक प्रकरणों का निराकरण किया गया। इसके अलावा नेशनल लोक अदालत में श्रम विवाद प्रकरण, भूमि अधिग्रहण के प्रकरण, विद्युत एवं जलकर अथवा बिल संबंधी प्रकरण, राजस्व प्रकरण, दीवानी मामले तथा अन्य सभी प्रकार के राजीनामा योग्य प्रीलिटिगेशन एवं न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का निराकरण किया गया l

*इनकी रही उपस्थित*

अधिवक्ता संघ जय सिंह नगर के अध्यक्ष डी पी तिवारी एवं संघ के सदस्य बरिष्ठ अधिवक्ता संतोष तिवारी, मनोज तिवारी जी रुद्र प्रताप सिंह, राम प्रकाश द्विवेदी ,नितिन गौतम, रामप्रकाश गुप्ता ,संजय कुमार राव  हेतराम अहिरवार, सुरेंद्र जयसवाल ,दीप कमल गुप्ता आदि सभी वरिष्ठ और कनिष्ठ आधिवक्ता उपस्थित रहे


Post a Comment

0 Comments