रिपोर्ट @अजय रस्तोगी
अनूपपुर/ मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा एमबी पावर (मध्यप्रदेश) लिमिटेड के प्रस्तावित थर्मल पावर विस्तार हेतु जनसुनवाई का आयोजन किया गया। यह जनसुनवाई अनूपपुर जिले में स्थित कंपनी के वर्तमान 2x630 मेगावाट संयंत्र में अतिरिक्त 2x800 मेगावाट इकाइयों की स्थापना के प्रस्ताव को लेकर आयोजित की गई थी, जिसमें स्थानीय निवासियों ने भारी समर्थन जताया।
जनसुनवाई शासकीय महाविद्यालय, लहरपुर में आयोजित की गई, जिसे पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEF&CC) द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार संपन्न किया गया। जनसुनवाई में 10 किलोमीटर की परिधि के ग्रामीणों ने भाग लिया। कुछ प्रतिभागियों ने पर्यावरणीय प्रभाव, वायु गुणवत्ता, जल उपयोग और दीर्घकालिक स्वास्थ्य प्रभावों को लेकर कंपनी से सवाल पुछे। कंपनी प्रतिनिधियों ने प्रदूषण नियंत्रण उपायों और सामुदायिक कल्याण पहलों के माध्यम से संतोषजनक उत्तर प्रदान किए।
जहाँ अधिकांश ग्रामीणों ने रोजगार सृजन और बुनियादी ढांचे के विकास में संयंत्र की भूमिका को सराहा, वहीं कुछ लोगों ने प्राकृतिक संसाधनों पर संभावित दबाव और वादों की स्थायित्वता को लेकर सतर्कता बनाए रखने की बात कही।
कुछ ग्राम प्रतिनिधियों ने कंपनी के सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं के कौशल विकास और स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की मांग भी रखी।
वहीं स्थानीय वरिष्ठ जन प्रतिनिधियों ने मौजूदा 2x630 MW थर्मल पावर प्लांट में 2x800 MW के कोयला आधारित अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट के वृद्धि के लिए अपना पूर्ण रूप से समर्थन दिया, इन प्रतिनिधियों में विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष एवं बीजेपी वरिष्ठ नेता श्री अनिल गुप्ता, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती राठौर, कांग्रेस नेता एवं जिला पंचायत सदस्य, श्री भूपेंद्र सिंह, बीजेपी नेता श्री जय प्रकाश अग्रवाल, पूर्व नगर परिषद जैतहरी अध्यक्ष श्री राम अग्रवाल, नगर परिषद जैतहरी के उपाध्यक्ष एवं बीजेपी नेता श्री रवि राठौर शामिल रहे। कार्यक्रम का समग्र माहौल सकारात्मक रहा। यह जनसुनवाई परियोजना स्वीकृति प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण चरण है, जिसके पश्चात अब एमबी पावर से अपेक्षा की जा रही है कि वह अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरी ईमानदारी से निभाएगा।
0 Comments