Ticker

6/recent/ticker-posts

ध्यान सिंह सहकारी समिति कर्मचारी संघ के राजनैतिक सलाहकार बने

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग

संगठन में आयेंगी शक्ति , समस्याओं का होगा निदान

उमरिया----उमरिया जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व में शिक्षा जगत में महत्वपूर्ण दायित्व निभाने वाले आदिवासी नेता ध्यान सिंह को प्राथमिक सहकारी समिति कर्मचारी संघ भोपाल के व्दारा शहडोल संभाग में राजनैतिक सलाह कार के रुप में ताज पोशी की गयी है । आप वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी में वरिष्ठ नेता के रूप में कार्य करते हुए आदिवासी नेता के रूप में जाने जाते हैं । आप शिक्षक के पद पर कार्यरत रहते हुए बी आर सी समन्वयक और बीईओ का दायित्व कुशलतापूर्वक निभाया है । जिससे आपकी गणना विवेक शील नेताओं में की जाती है । प्राथमिक सहकारी समिति कर्मचारी संघ में राजनैतिक सलाह कार बनाये जाने पर संगठन के सम्भाग पदाधिकारी सम्भाग संरक्षक शहडोल सुरेन्द्र मिश्रा, सम्भागाध्यक्ष रजनीश तिवारी, सम्भाग प्रभारी एवं शहडोल जिलाध्यक्ष अभयानंद पांडेय, सम्भाग महासचिव गणेश त्रिपाठी, उमरिया जिला संरक्षक दिवाकर सिंह चंदेल, जिला संयोजक अभिनव द्विवेदी, अनूपपुर जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी, उमरिया जिलाध्यक्ष अशोक दहिया, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष बृजभूषण तिवारी, कोषाध्यक्ष विवेक द्विवेदी, जिला महासचिव सतेन्द्र तिवारी, जिला उपाध्यक्ष दीपिका वाधवानी,जिला सहसचिव विवेकानंद गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष मानपुर रणविजय द्विवेदी, पाली राघवेंद्र अवस्थी, ब्लॉक करकेली अभिलाषा यादव, मुनेश्वर सिंह, एवं अन्य समस्त पदाधिकारी समिति कर्मचारी में भारी हर्ष व्यक्त करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं ज्ञापित करते हुए इस विश्वाश के साथ कि संघ के कार्यो में गतिशीलता आयेगी और लंबे अरसे से अटके कार्यों को सुलझाने में मददगार साबित होगी ।आपकी परिवारिक पृष्ठभूमि में प्रशासनिक और राजनैतिक पकड़ मजबूत होने का लाभ भी संघ को मिलने की उम्मीद बलवती हो जाती है ।


Post a Comment

0 Comments