रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
शहडोल - कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता ने उमरिया जिले के सहायक ग्रेड-3 तहसील कार्यालय पाली श्री शैलेंद्र दुबे को कार्यों में लापरवाही बतरने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया था तथा प्रकरणों का अवलोकन किया गया था।
कमिश्नर ने आदेश जारी करते हुए सहायक ग्रेड-3 तहसील कार्यालय पाली श्री शैलेंद्र दुबे के पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरती गई है, जिसके लिए वे दोषी हैं। अतएव प्रस्तुत उत्तर संतोषप्रद व समाधानकारक न पाये जाने के कारण म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम-1966 के नियम-10(4) के अंतर्गत आगामी 02 वार्षिक वेतन वृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोकते हुये जारी कारण बताओ सूचना पत्र से प्रचलित कार्यवाही इसी स्तर समाप्त किया जाता है।
0 Comments