Ticker

6/recent/ticker-posts

बारिश के मौसम में खतरे की घंटी अनूपपुर जिला में स्वेच्छिक रुप में कार्य कर रहे सर्पमित्रो की जानकारी

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग

अनूपपुर। बरसात का समय आते ही अन्य स्थानों की तरह अनूपपुर जिले में भी विभिन्न प्रकार के सर्पो का निकलना बहुतायत मात्रा में प्रारम्भ हो गया है।इससे आए दिन विभिन्न प्रकार के सर्पो के आम जनो के घरो एवं घरो के आसपास आहार की तलाश में आ जाने की सूचनाएं मिलती है।अनूपपुर जिले भर में काफी सर्प प्रहरियों की जमात है।जिनके मोबाइल नंबर इस प्रकार हैं,जिससे संपर्क कर समस्या का समाधान पा सकते हैं।बस आवश्यकता है आप अपने आसपास के सर्प प्रहरी को उनके नंबर पर कॉल जरूर करें।
अनूपपुर जिला मुख्यालय में शशिधर अग्रवाल, निवासी वार्ड नंबर 11,अनूपपुर मोबाइल नंबर- 94258 89873,छोटेलाल यादव निवासी वार्ड नंबर 11,अनूपपुर मोबा. 9009142848,मनोज यादव निवासी ग्राम मेडियारास मोबा.7804893036,धर्मेन्द यादव निवासी ग्राम मेडियारास मोबा.7440923525,नवीन महादिक निवासी ग्राम चचाई मोबा.7000437824,सोनू प्रजापति निवासी रेस्क्यू कालोनी,अमलाई मोबा.82518 98686,दुर्गेश महरा निवासी ग्राम पयारी नम्बर 01, फुनगा  मोबा.9302508603,आकाश यादव निवासी देवरी,अमलई मोबा.8251086165,भोला प्रसाद मिंज निवासी जमुनाकालरी मोबा.9993915198,द्वारिका प्रसाद सेन निवासी जैतहरी मोबा. 8871175286 देवराज कोल निवासी ठेंगरहा,गोबरी/जैतहरी मोबा. 8817821467,रितुराज सिंह निवासी वेंकटनगर मोबा. 7566992062,हरिवंश प्रसाद पटेल निवासी कोतमा मोबा.8305468650,मनोज यादव निवासी राजनगर मोबा.7470951593,भास्कर कुमार वर्मे निवासी ईगाविवि पोडकी,अमरकंटक मोबा.8349193296
विकाश चन्देल निवासी पोडकी,अमरकंटक मोबा. 9179644263,वरूण उपाध्याय निवासी अमरकंटक मोबा.7999573600,अतुल तिवारी निवासी अमरकंटक मोबा.8817229367 प्रमुख है।


Post a Comment

0 Comments